वैश्य महासम्मेलन की संभागीय बैठक संपन्न — सभी तहसीलों में होंगे सम्मेलन, सदस्यता अभियान को मिलेगा विस्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

ग्वालियर से आए प्रदेश सह-संगठन मंत्री राजकुमार गुप्ता ‘प्रिंस ने ली बैठक, संगठन विस्तार और एकता पर दिया जोर

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश की संभागीय कोर ग्रुप की बैठक रविवार को नक्षत्र गार्डन एवं रिसोर्ट शिवपुरी में संपन्न हुई। बैठक में ग्वालियर से आए प्रदेश सह-संगठन मंत्री श्री राजकुमार गुप्ता ‘प्रिंसÓ ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए संगठन विस्तार और सदस्यता अभियान को गति देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी अपने क्षेत्र में लक्ष्य निर्धारित कर सदस्यता अभियान को और मजबूत बनाए, ताकि वैश्य समाज की एकता और संगठन शक्ति और अधिक सुदृढ़ हो सके।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि संभाग के तीनों जिलों — शिवपुरी, अशोकनगर और गुना — में तहसील स्तर पर तहसील सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। बैठक में संगठन के विस्तार, कार्यकारिणी पुनर्गठन एवं समाज की एकजुटता पर विस्तृत चर्चा हुई।
प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल ने सभी वैश्य बंधुओं से एकजुट होकर समाज के हित में कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एकता ही संगठन की सबसे बड़ी ताकत है और किसी भी समस्या का समाधान सामूहिक शक्ति से ही संभव है।
संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन खतौरा ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बताते हुए कहा कि शीघ्र ही जिले और तहसील स्तर पर सम्मेलन आयोजित होंगे। साथ ही 15 वार्षिक कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे और आजीवन सदस्यों को आगामी वर्ष का निशुल्क कैलेंडर वितरित किया जाएगा। युवा इकाई जिलाध्यक्ष लवलेश जैन ‘चीनूÓ ने युवाओं एवं महिलाओं के लिए शीघ्र ही पर्सनलिटी डेवलपमेंट कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान कपिल गुप्ता (कपिल मोटर्स) ने 24 नवंबर से आरंभ होने जा रही श्री बागेश्वर धाम महाराज की कथा में सभी समाजजनों को आमंत्रित किया।
बैठक का स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष सिंघई अजीत जैन ने दिया, जबकि आभार प्रदर्शन महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा अग्रवाल ने किया। बैठक के दौरान उन प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान भी किया गया जो 8 जून को आयोजित हुए सम्मान समारोह में उपस्थित नहीं हो पाए थे।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष कमल गर्ग, संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन खतौरा, महिला संभागीय अध्यक्ष श्रीमती ज्योति गुप्ता, युवा संभाग प्रभारी दुर्गेश गुप्ता, संभागीय मीडिया प्रभारी रंजीत गुप्ता, जिला अध्यक्ष सिंघई अजीत जैन, युवा जिला अध्यक्ष लवलेश जैन चीनू, महिला इकाई जिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा अग्रवाल, संभागीय उपाध्यक्ष कपिल गुप्ता, कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, जिला महामंत्री कमलेश बसल, जिला संगठन मंत्री सूरज जैन, कोषाध्यक्ष मनोज जैन, महिला नगर अध्यक्ष शीला मित्तल, महिला नगर प्रभारी बबीता अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीप बंसल, मीडिया प्रभारी तरुणा नीखरा, उपाध्यक्ष संतोष जैन, राजेंद्र जैन सहित अनेक वैश्य बंधु उपस्थित रहे।