
– पुलिस ने 30 हजार का नाम घोषित किया
– शिवपुरी जिला चिकित्सालय से बच्चा चोरी की घटना सामने आई
– बच्चा चोरी होने के बाद हड़कंप मचा एसपी अस्पताल पहुंचे
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी के जिला अस्पताल से एक नवजात बच्ची चोरी होने होने का मामला सामने आया है। जिला अस्पताल के एचडीयू वार्ड (हाई डिपेंडेंसी यूनिट) से मंगलवार की रात को यह नवजात बच्ची चोरी हुई है। जिसमें नवजात बच्ची चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। सीसीटीवी में वारदात कैद होने के बाद हड़काम मच गया। बच्ची को चुराने वाली महिला की तलाश की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ जिला अस्पताल पहुंचे और पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर जांच पड़ताल की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने उक्त महिला पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
आशा कार्यकर्ता का परिचित बताकर भरोसा जीता और बच्ची को चुरा कर ले गई-
बताया जाता है कि 28 अक्टूबर को रोशनी आदिवासी ने बच्ची को जन्म दिया था। आरोपी महिला दो दिन से परिजनों से बातचीत कर रही थी। तड़के करीब 4 बजे बच्ची को खिलाने बहाने ले गई, फिर वापस आकर वार्ड में ही बैठी रही। जैसे ही परिजन सो गए, वह बच्ची को लेकर फरार हो गई।
नींद खुली तब पता चला-
बताया जाता है कि इस घटना के कुछ देर बाद
जब परिजन की नींद खुली तो बच्ची नहीं मिलने पर परिजनों ने शोर मचाया, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन और पुलिस सक्रिय हुई। सीसीटीवी फुटेज से महिला की पहचान की जा रही है।
एसपी जांच पड़ताल के लिए अस्पताल पहुंचे-
जिला अस्पताल में बच्ची चोरी जाने की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ जिला अस्पताल पहुंचे और जांच पड़ताल की। एसपी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है संबंधित महिला की तलाश के लिए पुलिस जुट गई है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने नवजात को चोरी करने वाली महिला की पहचान बताने पर इनाम घोषित किया। पुलिस ने 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।







