सफाई मित्र सम्मान समारोह आयोजित कर प्रमाण पत्र वितरित किया गया ।
अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। अमरकंटक – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली/पवित्र नगरी अमरकंटक में 17 सितंबर 2025 से लगातार स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया गया जो 02 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सेवा पखवाड़ा अंतर्गत 15से16 दिवस लगातार सफाई मित्रों और नगर परिषद के अधिकारीयो , कर्मचारियों के अलावा जनप्रतिनिधि , नगर के गणमान्य जन , पत्रकार आदि उपस्थित हो कर स्वच्छता ही सेवा अभियान में शामिल होकर सेवा पखवाड़ा में सम्मिलित हो सबने गति प्रदान की । यह सबके सामुदायिक भागीदारी से कचरा मुक्त भारत बनाने के लिए प्रेरित करना है । लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई ।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सेवा पखवाड़ा अंतर्गत सत्रह सितंबर से दो अक्टूबर तक चले इस महाभियान में सम्मिलित सफाई मित्र कर्मियों को नगर परिषद सभागार में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह उइके की अध्यक्षता में एक समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित अवसर पर सभी सफाई मित्रों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उन सभी का सम्मान बढ़ाया गया ।
नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते ने बताया कि सफाई मित्र सम्मान समारोह आयोजित कर उन सभी का सम्मान किया गया जो स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा समापन समारोह मनाया गया और सफाई मित्रों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उन सबका सम्मान बढ़ाया गया ।