चंबल नदी हादसा : ट्रैक्टर-ट्रॉली ने तोड़ी पुलिया की रेलिंग, दो मासूमों की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कई घायल

देपालपुर। संदीप सेन।  उज्जैन ज़िले के बड़नगर क्षेत्र के नरसिंगा गांव में गुरुवार को दोपहर बड़ा हादसा हो गया। चंबल नदी किनारे माताजी का विसर्जन करने पहुंचे पीरझालर गांव के लोग उस समय दुर्घटना का शिकार हो गए, जब ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिया की सीमेंट-कंक्रीट की रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरी। हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं। गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को इंदौर के चोइथराम हॉस्पिटल रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, माता का विसर्जन करने आए एक बच्चे ने ट्रैक्टर में लगी चाबी से ट्रैक्टर स्टार्ट कर दिया। अचानक ट्रैक्टर आगे बढ़ा और नरसिंगा गांव की पुलिया की सीमेंट-कंक्रीट की रेलिंग से जा टकराया। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि रेलिंग टूट गई और ट्रॉली सहित 10 से 12 लोग सीधे चंबल नदी में गिर गए। हादसे में पृथ्वीराज दिनेश चौहान (16 वर्ष) और वंशराज अर्जुन चौहान (7 वर्ष) की मौत हो गई। इंगोरिया पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों का पंचनामा कर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम करवा कर शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। दुर्घटना में घायल अंश पुत्र अर्जुन चौहान (6 वर्ष) और आदित्यराज गुर्जरवाड़ी, को पहले देपालपुर के महावीर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को इंदौर चोइथराम हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। इसके अलावा कई अन्य घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही देपालपुर तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे अपने स्टाफ के साथ महावीर हॉस्पिटल पहुँच गए। उन्होंने चिकित्सकों से चर्चा कर घायलों को बेहतर उपचार दिलाने के प्रयास किए। घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें तुरंत इंदौर रेफर किया गया। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।