देपालपुर। संदीप सेन। अखिल भारतीय क्षत्रिय कलोता समाज युवा संगठन के तत्वावधान में सोमवार को भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा श्री चॉबिस अवतार मंदिर से प्रारंभ होकर माँ कालिका धाम गोमटगिरी तक पहुँची। यात्रा में समाज के करीब सात हजार श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और माता रानी के जयकारों से माहौल गूंज उठा।
यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने माता रानी को चुनरी अर्पित की और माँ कालिका धाम पहुँचकर सामूहिक आरती में शामिल हुए। आयोजन समिति की ओर से खिचड़ी प्रसादी का भी वितरण किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।
चुनरी यात्रा के मार्ग में जगह-जगह मंच लगाकर समाजजनों का स्वागत किया गया। इस दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय कलोता समाज युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप पटेल सहित अनेक पदाधिकारी और गणमान्य उपस्थित रहे।
रोहित जीवन पटेल जलोदिया पंथ ने जानकारी दी कि यात्रा को सफल बनाने में समाज के युवाओं ने विशेष सहयोग किया।