न्यू जोन कंपनी के खिलाफ भेदभाव और शोषण पर उठेगी आवाज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

25 को भोपाल में प्रदर्शन करेगी सीटू

अनूपपुर। सीटू मजदूर संगठन ने घोषणा की है कि 25 सितंबर को भोपाल में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान न्यू जॉन कंपनी द्वारा मजदूरों और किसानों के साथ किए जा रहे भेदभाव, अत्याचार और शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी।

सीटू के जिला समिति अध्यक्ष एवं संयुक्त ठेकेदार मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष जुगल किशोर राठौर ने बताया कि हम अन्य प्रमुख मुद्दों को लेकर भोपाल में प्रदर्शन करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि “हम न्यू जॉन कंपनी का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाएंगे और मजदूरों के हितों की रक्षा करते हुए उनके लिए आवाज उठाने का काम करेंगे।”

जानकारी के अनुसार, रक्सा और कोलमी गांव में कुल 191 किसानों की लगभग 776.788 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत की गई है। इसमें रक्सा के 143 और कोलमी के 48 किसान प्रभावित हुए हैं। अधिग्रहण के दौरान स्थानीय रोजगार का वादा किया गया था, लेकिन अब बाहर से गार्डों की भर्ती और कंपनी द्वारा साइट पर बोर्ड तक न लगाए जाने से किसानों की शंकाएँ गहरी होती जा रही हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी मजदूरी में भी छलावा कर रही है। जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई है, उन्हें 400 रुपए प्रतिदिन मजदूरी दी जा रही है, जबकि जिनकी जमीन अधिग्रहीत नहीं हुई है, उन्हें केवल 250 रुपए प्रतिदिन दिए जाते हैं। ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं कि– “क्या वे मजदूर काम नहीं करते जिनकी जमीन नहीं गई?”
मजदूरी में इस तरह का भेदभाव स्थानीय श्रमिकों की नाराज़गी को और बढ़ा रहा है।

इनका कहना है। 
मजदूरों के हितों की रक्षा करना हमारा प्रथम दायित्व है अगर कंपनी के द्वारा मजदूरों का शोषण किया जा रहा है और मजदूरी अलग-अलग दर से प्रदान करने में भेदभाव किया जा रहा है तो हम 25 को भोपाल में जाकर प्रदर्शन करेंगे और अन्य मुद्दों के साथ न्यू जोन कंपनी के विरुद्ध मजदूरों के शोषण को लेकर प्रदर्शन करेंगे –

जुगल किशोर राठौर जिला समिति अध्यक्ष सीटू एवं संयुक्त ठेकेदार मजदूर यूनियन जिला अध्यक्ष अनूपपुर