उमरिया। डी के यादव। क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व ने बताया कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर परिक्षेत्र में बीट ( आर एफ 404) में गश्त के दौरान एक मृत बाघ शावक (मादा) की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही विभागीय अमले द्वारा तत्काल स्थल पर पहुँचकर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ की गई है। मृत्यु का कारण संभावित आपसी संघर्ष बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी प्राप्त होते ही उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया तथा वन्यप्राणी अपराध नियंत्रण ब्यूरो एवं राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण एन टी सी ए के निर्देशानुसार प्रक्रियाएँ पूर्ण की गईं।
मृत बाघ शावक का पंचनामा तैयार कर स्थल संरक्षण किया गया। डॉग स्वायड से शव तथा स्थल की जांच कराई गई। मेटल डिटेक्टर से शव की जांच की गई। सक्षम वन्य चिकित्सक की उपस्थिति में विस्तृत पोस्टमॉर्टम परीक्षण किया गया। नमूना संकलन विधिवत किया गया, जिसे परीक्षण हेतु अधिकृत प्रयोगशाला प्रेषित किया जाएगा। शव दाह की कार्यवाही कल की जाएगी।