अमरकंटक का मुख्य मार्ग बना आवारा पशुओं का डेरा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमरकण्टक। श्रवण उपाध्याय।  मां नर्मदा की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक के लगभग हर वार्ड में रोजाना शाम होते ही मुख्य मार्ग पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लग जाता है । स्थिति यह है कि नगर के प्रमुख मार्ग मानो पशुशाला , आवारा पशुओं का अड्डा में बदल गए हों ।

अमरकंटक नगर के पशु प्रेमियों का कहना है कि इसमें पशुओं का कोई दोष नहीं , बल्कि यह पशुपालकों की लापरवाही है । दूध देने वाली पशुओं का सुबह-शाम दूध निकालने के बाद उन्हें घर से बेघर कर दिया जाता है , जबकि जो गाय-भैंस दूध नहीं देतीं , उन्हें तो पूरी तरह से आवारा मानकर सड़कों पर छोड़ दिया जाता है ।

रात्रि के समय इन आवारा मवेशियों के मुख्य मार्ग पर बैठने से वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का खतरा बना रहता है । आए दिन बड़े वाहनों की चपेट में आने से कई पशु घायल या मौत के शिकार भी हो जाते हैं।

नवरात्रि नजदीक है और प्रदेश-देश से आने वाले पर्यटक व तीर्थयात्रियों की भीड़ बढ़ने वाली है । ऐसे में आवारा पशुओं की समस्या शहर की छवि खराब कर सकती है । स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि प्रशासन कड़ा कदम उठाए या तो पशुपालकों पर कार्यवाही हो या फिर इन मवेशियों को हांका देकर गौशालाओं में भेजा जाए ।

हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़ा स्वच्छता अभियान पर भी इस समस्या का असर दिख रहा है । नगर परिषद के सफाई कर्मचारी बताते हैं कि आवारा पशुओं के कारण मुख्य मार्ग गंदे हो रहे हैं , जिससे सफाई कार्य में रोजाना अतिरिक्त दिक्कतें आ रही हैं । कई बार सायकिल , मोटरसाइकिल वाले गोबर से फिसलकर रोड पर गिर भी जाते है ।

नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते ने कहा कि अब कठोर कार्यवाही ही करनी होगी । अनेक बार समझाइश दि जा चुकी है कोई पशुपालक ध्यान नहीं दे रहा है ।