नल-जल योजना के गड्ढे बने परेशानी का सबब, बारिश से बिगड़ी स्थिति

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आने जाने वाले वाहन के पहिए गड्ढों में धंस जाते ।

अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। अमरकंटक – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के माई बगिया रोड पर नल-जल योजना के तहत बिछाई जा रही पाइपलाइन के लिए जगह-जगह गड्ढे , नालीया जैसे खोदे गए जगह में गीली मिट्टी हैं । इन गड्ढों को समय पर भरवाया नहीं गया तो राहगीरों और वाहन चालकों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

वर्षा (बारिश) के चलते हालात और भी दयनीय हो गए हैं । गड्ढों में पानी भर जाने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है । विशेषकर स्कूल जाने-आने वाले बच्चे , बुजुर्ग , तीर्थ यात्रियों और दोपहिया वाहन चालकों को कीचड़ और फिसलन से बचते हुए कठिनाई से गुजरना पड़ रहा है ।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इन गड्ढों के कारण यातायात बाधित हो रहा है और अक्सर जाम की स्थिति भी बन जाती है । साथ ही कीचड़ और पानी में संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी खतरा उत्पन्न हो गया है ।

लोगो के घर में लगे नल टूट रहे

लोगो के घरों में लगे नगर परिषद के नल जो जल कि सप्लाई घरों में किया जाता है वह भी इस योजना के कार्यों से बाधित हो रहे । घरों में लगे नल टूट रहे जिससे काफी ज्यादा परेशानियां बढ़ रही है ।
नगरवासियों ने संबंधित विभाग से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द गड्ढों को भरवाकर सड़क की मरम्मत की जाए ताकि यातायात सुचारु रूप से संचालित हो सके और लोगों को राहत मिल सके ।