ईसीआई के दल द्वारा निरीक्षण व प्रशिक्षण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

देपालपुर।  संदीप सेन। भारत निर्वाचन आयोग नईदिल्ली की 10 सदस्यीय टीम दिनांक 27.08.25 से 30.08.25 तक इन्दौर व उज्जैन संभाग के निरीक्षण पर है । इस क्रम में बीएलओ का प्रशिक्षण का आयोजन शासकीय प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 19 नया बसेरा के सभागार में आयोजित किया गया। आयोग की टीम के सदस्यों का स्वागत बुके द्वारा संयुक्त कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी अजित श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राकेश मोहन त्रिपाठी, तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी देपालपुर लोकेश आहुजा, धर्मेंद्र चौहान, मास्टर ट्रेनर आर के पाण्डे, निर्वाचन पर्यवेक्षक अंतिम दुबे, विधानसभा देपालपुर प्रभारी प्रशांत त्रिवेदी, संस्था के प्रधानपाठक दिनेश परमार, प्रेमनारायण पंडित, दिनेश सिंह चौधरी द्वारा किया गया। इस दौरान बीएलओ को स्मार्ट बोर्ड द्वारा प्रशिक्षण टीम के लीडर श्री जसकीरत सिंह द्वारा ईसीआई के संविधान के आर्टिकल अंतर्गत अर्धन्यायीक स्वायत्त सस्था के रूप में गठन व बीएलओ के कर्तव्य के संबंध में जानकारी दी, श्री देशराज सिंह द्वारा फ़ार्म – 6, 7, 8, 9, 10, 11, फ़ार्म – 1, 2, 3 व बीएलओ एप के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में विधानसभा क्षेत्र 203 देपालपुर, इन्दौर -1, राऊ, सांवेर क्षेत्र के बीएलओ सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत त्रिवेदी ने किया व आभार संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजित श्रीवास्तव व तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी लोकेश आहुजा द्वारा किया गया।