देपालपुर में कांग्रेस परिवार की ऐतिहासिक संगठनात्मक बैठक, कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

देपालपुर।  संदीप सेन। कांग्रेस परिवार ने एक बार फिर अपने संगठन को और मजबूत बनाने तथा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया है। यह भव्य कार्यक्रम 29 अगस्त शुक्रवार को देपालपुर विधानसभा क्षेत्र में होगा। इस अवसर पर बेटमा, गौतमपुरा, हातोद और देपालपुर ब्लॉक के साथ-साथ युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवा दल, महिला कांग्रेस, अल्पसंख्यक कांग्रेस और किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे और कांग्रेस परिवार की मजबूती का संदेश देंगे। बैठक का नेतृत्व इंदौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े करेंगे। कार्यक्रम में कांग्रेस के कई वरिष्ठ और युवा चेहरे मौजूद रहेंगे जिनमें इंदौर जिला कांग्रेस प्रभारी अवनीश भार्गव, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रीता डांगरे, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष दौलत पटेल और एनएसयूआई जिला अध्यक्ष रजत पटेल शामिल रहेंगे। इन नेताओं की मौजूदगी न सिर्फ कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देगी बल्कि संगठन को नई दिशा और मजबूती प्रदान करेगी।बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक स्तर पर अधिक सक्रिय करने, जनता से जुड़ाव बढ़ाने, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पार्टी की पहुंच को और सुदृढ़ करने तथा आने वाले समय की रणनीतियों पर गहन चर्चा की जाएगी। यह आयोजन कांग्रेस परिवार की एकजुटता का ऐसा मंच बनेगा जहां हर वर्ग के कार्यकर्ता एक छत के नीचे आकर संगठन के संकल्प को मजबूत करेंगे। आयोजन मालवा मैरिज गार्डन, पुराने पेट्रोल पंप के सामने, बेटमा रोड देपालपुर पर सुबह 11 बजे से होगा। कार्यक्रम के बाद सामूहिक भोजन का आयोजन भी रखा गया है, जिसमें सभी कार्यकर्ता और नेता साथ मिलकर सहभागिता करेंगे। आयोजन की कमान ब्लॉक कांग्रेस देपालपुर अध्यक्ष राजेश बढ़वाया, ब्लॉक कांग्रेस गौतमपुरा अध्यक्ष मोहन चौधरी और ब्लॉक कांग्रेस हातोद अध्यक्ष सुनेरसिंह सोलंकी ने संभाली है और उन्होंने समस्त कांग्रेस परिवार के साथियों से इस महत्वपूर्ण बैठक में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। देपालपुर की यह बैठक केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि कांग्रेस संगठन की ताकत, कार्यकर्ताओं की निष्ठा और जनता के प्रति समर्पण का जीवंत उदाहरण बनने जा रही है। इस अवसर पर जुटने वाला उत्साह कांग्रेस परिवार को नई ऊर्जा प्रदान करेगा और संगठनात्मक एकता का ऐसा संदेश देगा जिसकी गूंज पूरे क्षेत्र की राजनीति में सुनाई देगी।