अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। अमरकंटक – मां नर्मदा की उद्गम स्थली , पवित्र नगरी अमरकंटक में मंगलवार 26 अगस्त 2025 को विद्या भारती के जनजाति छात्रावास में “आओ बनाए अपने हाथ अपने श्री गणेश” कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला का संचालन नर्मदा समग्र के संभाग सह-समन्वयक दिनेश साहू अमरकंटक द्वारा किया गया , जिसमें छात्रावास के सभी छात्र उत्साह पूर्वक शामिल हुए साथ ही शिक्षक भी मौजूद रहे ।
संभाग सह- समन्वयक दिनेश साहू ने बताया कि इस वर्ष मध्य प्रदेश शासन ने इस अभियान को अपनाया है और नर्मदा समग्र तथा जन अभियान परिषद के बीच एक एमओयू किया गया है ताकि अभियान की पहुंच और अधिक व्यापक बनाई जा सके ।
उन्होंने कहा कि मिट्टी के गणेश बनाने का उद्देश्य केमिकल-फ्री प्रतिमाएं तैयार करना है , जिससे नर्मदा नदी या अन्य नदियों , तालाबों में प्रदूषण को रोका जा सके साथ ही समाज को पर्यावरण संरक्षण और परंपराओं के सम्मान की ओर प्रेरित किया जा सके ।
दिनेश साहू ने आगे कहा – “माटी के गणेश , सिद्ध गणेश – पर्यावरण शुद्धता का संदेश ।” उन्होंने बताया कि जन अभियान परिषद एवं नर्मदा समग्र के संयुक्त तत्वावधान में माटी के गणेश , सिद्ध गणेश अभियान के तहत व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ।
कार्यशाला में छात्रों को प्लास्टर ऑफ पेरिस की जगह मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया गया । इस पहल से जहां प्रकृति का संरक्षण होगा वहीं परंपरागत मान्यताओं का सम्मान भी बना रहेगा ।
कार्यशाला कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे और उन्होंने अत्यंत लगन व उत्साह के साथ मिट्टी से श्री गणेश बनाने में भागीदारी की ।