अमरकंटक में हरतालिका तीज पर सौभाग्यवती महिलाओं ने किया मौन नर्मदा स्नान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

फुलहरा डालकर किया जाएगा रात्रि जागरण , भजन

अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। अमरकंटक – मां नर्मदा की उद्गम स्थली एवं पवित्र नगरी अमरकंटक में भाद्र मास शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हरतालिका तीज का पर्व श्रद्धा एवं भक्ति भाव से मनाया गया। प्रातःकाल से ही हजारों सौभाग्यवती महिलाएं नर्मदा उत्तर-दक्षिण तट, कोटि तीर्थ घाट, रामघाट, पुष्कर सरोवर, लक्ष्मी सरोवर एवं माधव सरोवर पर पहुंचकर मौन रहकर पुण्य स्नान एवं डुबकी लगाने लगीं।

सुबह 4 बजे से ही स्नान-पूजन का क्रम प्रारंभ हो गया था । स्नान के बाद महिलाओं ने भगवान भोलेनाथ के मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अखंड सौभाग्य एवं पति की दीर्घायु की कामना की ।

दोपहर समय घरों में गुझिया , सलोनी , घेवर , ठठरिया , खीर , पूड़ी सहित पारंपरिक व्यंजन तैयार किए गए । वहीं , संध्या को महिलाओं ने मेहंदी रचाई , श्रृंगार कर घर और मंदिरों में फूलों का फुलेरा सजाया गया साथ ही भगवान शिव-पार्वती , गणेश एवं कार्तिकेय की पूजा-अर्चना की । रातभर भजन-कीर्तन एवं पारंपरिक गायन-वादन का आयोजन भी किया गया ।

यह पर्व निर्जला व्रत एवं रात्रि जागरण के साथ संपन्न होता है । अगले दिन प्रातः स्नान के उपरांत शुक्ल पक्ष चतुर्थी को व्रत पारायण किया जाता है ।

हरतालिका तीज के अवसर पर नर्मदा घाटों एवं सरोवरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी । श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा उद्गम मंदिर में दर्शन-पूजन कर धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया । भीड़ का नजारा श्रावण मास के सोमवार जैसा भव्य और उत्साहपूर्ण रहा ।