शिवपुरी में भरा भुजरिया मेला, एक दूसरे को भुजरिया देकर पर्व मनाया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

भुजरिया मेले में तालाब में सिराई गईं भुजरिया

– रक्षाबंधन के दूसरे दिन मनाया जाता है पर्व

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता।  शिवपुरी जिले में रक्षाबंधन के दूसरे दिन रविवार को भुजरिया पर्व मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान शिवपुरी के प्रसिद्ध सिद्धेश्वर मंदिर के सामने स्थित भुजरिया तालाब पर यह मेला भरा इसमें बड़ी संख्या में लोग जुटे। यहां पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र से बड़े संख्या में लोग आए। यहां पर तालाब में महिलाएं भुजरिया लेकर आईं और अपनी-अपनी भुजरिया पानी में सिराई और एक दूसरे को यह भुजरिया देकर भुजरिया पर्व की शुभकामनाएं दी गईं। इस दौरान मेले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे।