अवैध तरीके से खाद बेचने की थी तैयारी, पीडीएस की जगह अन्य किया भंडारण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

तहसीलदार सहित कृषि और खाद्य आपूर्ति विभाग ने मारा छापा, गोदामा सील, पीओएस मशीन जब्त, थाना में प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर के आवेदन
अनूपपुर। जिले में किसानों के लिए आए खाद का वितरण विभाग की ओर से तय पीडीएस गोदाम फुनगा से न कर प्रबंधक द्वारा खुद के किराए के भवन में भंडारण किए जाने का मामला सामने आया है। जहां पीडीएस गोदाम के प्रबंधन द्वारा किए गए अवैध भंडारण की सूचना पर शुक्रवार को कृषि विकास विस्तार अधिकारी के साथ खाद्य आपूर्ति विभाग निरीक्षक के साथ अनूपपुर तहसीलदार ईश्वर प्रधान मौके पर निरीक्षण और छापामार कार्रवाई करते हुए पीडीएस गोदाम को सील कर दिया। वहीं शनिवार को पुन: अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पीओएस मशीन के साथ रिकार्ड को जब्त किया। इसके बाद सभी अधिकारी फुनगा चौकी पहुंचकर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मझगवां (फुनगा) प्रबंधक यादवेन्द्र गौतम के खिलाफ ४२० सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने आवेदन किया है। माना जाता है कि रातभर में विभागीय आवेदन पर पुलिस मामला दर्ज कर लेगी। बताया जाता है कि जांच में पहुंचे अधिकारियों ने समिति प्रबंधक को मौके पर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं पहुंचा।
...तो अवैध तरीके से खाद बेचने की थी तैयारी
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति फुनगा पर पूर्व में भी धान खरीद और भंडारण को लेकर मामले दर्ज हुए थे। लेकिन शुक्रवार को माना जा रहा है कि कहीं… अवैध तरीके से खाद बेचने की तैयारी तो नहीं थी। जहां विभाग के तय किए स्थान की बजाय, प्रबंधक ने बिना सूचना अन्यत्र अपने ही तय किए किराए के मकान में भंडारित कर दिया। हालंाकि विभाग ने अब तक स्पष्ट नहीं किया कि फुनगा के लिए कितना टन खाद का आवंटन किया गया था। उल्लेखनीय है कि जिले में खरीफ की बुवाई में तेजी के साथ खाद की कमी भी पड़ रही है। जहां खाद को लेकर हाल के दिनों में राजेन्द्रग्राम में स्थानीय विधायक के साथ किसानों ने सडक़ जाम कर धरना प्रदर्शन किया था। जिसके बाद जिला प्रशासन ने सभी विकासखंड में किसानों के आधार पर उचित खाद भंडारण के निर्देश दिए थे।
जवाब देने से बचते रहे अधिकारी, बताया निरीक्षण में पहुंचे थे
जहां कृषि विभाग के साथ खाद्य आपूर्ति विभाग और तहसीलदार द्वारा पीडीएस गोदाम को सील करने की कार्रवाई कर मशीन और रिकार्डो को जब्त किया गया है। यहीं नहीं पुलिस चौकी में सम्बंधित प्रबंधक पर एफआइआर के लिए आवेदन दिया हो बावजूद वे मीडिया के सामने यह कहते रहे कि हम निरीक्षण करने पहुंचे थे। कृषि विकास विस्तार अधिकारी अनूपपुर रामाधार सिंह ने तो आश्चर्य ही कर दिया उन्होंने जवाबों को बरगलाते हुए कहां हमें तो रिकार्ड ही उपलब्ध नहीं हुए है, यहां कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यानी साहब भी इस कार्रवाई को छिपाकर बहती गंगा में हाथ धोना चाहते थे? हालांकि जिले में अधिकारियों की इसी नियति के कारण खाद्यान्न और खाद की हेराफेरी के मामले सामान्य रहे हैं।
इनका कहना है
विभागीय अधिकारियों द्वारा एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया है, जल्द ही आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
अनुराग अवस्थी, चौकी प्रभारी फुनगा
————————————————