अमरकंटक के सोनमुड़ा और कपिलधारा में बने ग्लास व्यू प्वाइंट पर नियमों की हो रही अनदेखी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

एक ही बार में प्रवेश करा रहे बारह,पंद्रह,नहीं मान रहे ठेकेदार कानून,वसूल रहे दस की जगह बीस ।

अमरकंटक।श्रवण उपाध्याय। अमरकंटक – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में पर्यटन और श्रद्धालुओं हेतु बना ग्लास व्यू प्वाइंट सोनमुड़ा और कपिलधारा में बने स्थल को टेंडर माध्यम से ठेके में दिया गया है । जिन्होंने इन स्थलों को ठेकेदारों द्वारा लिया गया है वो सब प्रशासन के नियम और कानून को ध्यान में रखकर लिया गया है । लेकिन अब इसी नियम और कानून को उनके द्वारा ठेंगा दिखाते हुए ठेकेदारों व उनके गुर्गों द्वारा दिन दहाड़े नियम को तोडा जा रहा । ऐसा लग रहा की उनके लिए अब कानून का कोई सरोकार नहीं है , जो मन में आए अपनी मनमानी करते रहे ।
अमरकंटक में दो जगहों पर ग्लास व्यू प्वाइंट सोनमुड़ा और कपिलधारा में बनाया गया है जिसके अंदर जाने का एक नियम सार्वजनिक है कि एक बार में सिर्फ पांच व्यक्ति ही उसके अंदर जा सकते है । जब अन्दर वाले पर्यटक उस ग्लास ब्यू प्वाइंट से बाहर आ जायेंगे तब ही अगले पांच व्यक्ति उसके अंदर पुनः जा सकते है ।
ठेकेदार द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए एक साथ दस , बारह , पंद्रह लोगों को अंदर प्रवेश कराकर अपना आधिपत्य का रुतबा बरकरार बनाए हुए है । निर्धारित सीमा से अधिक पर्यटकों को ग्लास व्यू प्वाइंट पर प्रवेश दिया जा रहा है, जिससे वहां संभावित खतरे की स्थिति उत्पन्न हो रही है ।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि सुरक्षा मानकों के अनुसार ग्लास व्यू प्वाइंट पर एक समय में सीमित संख्या में ही लोगों को जाने की अनुमति है , लेकिन आर्थिक लाभ के लोभ में ठेकेदार द्वारा लगातार नियमों की अनदेखी की जा रही है ।
पर्यटकों का कहना है कि दस रुपए की जगह बीस रुपए जबरजस्ती लेते है और रसीद में कोई एमाउंट नहीं दर्शाते ।
अमरकंटक आए हुए पर्यटकों , तीर्थयात्रियों ने कहा कि प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि भविष्य में कोई अनहोनी या भारी दुर्घटना की संभावना न घटे ।

अमरकंटक नगर परिषद के सीएमओ चैन सिंह परस्ते ने कहा कि इनकी शिकायत प्राप्त हुई थी जिन्हें प्रथम बार मौखिक समझाईस दे कर नियम का पालन करने को कहा गया है । आगे ऐसा ही नियम का उल्लंघन करते पाए जाएंगे तो अवश्य ही कानूनी कार्यवाही की जावेगी ।