करैरा विधायक ने कहा- हमारी सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता।
मध्यप्रदेश शासन के युवा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र और शासकीय आईटीआई संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को शासकीय आईटीआई शिवपुरी में रोजगार , स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया।
मेले में विधायक करैरा रमेश खटीक , कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन द्वारा कार्यक्रम में अभ्यर्थियों को संबोधित किया गया एवं मेले का निरीक्षण किया गया ।
करैरा विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए लगातार कदम उठा रही है। यह रोजगार मेले जिले के युवाओं के लिए लाभकारी भी साबित हो रहे हैं। युवा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित रोजगार मेला में जिले के कई युवाओं का चयन हुआ है।
रोजगार मेले में कुल 334 अभ्यर्थियों ने ऑफलाइन एवं ऑनलाइन पंजीयन कराया। विभिन्न निजी क्षेत्र की 14 कंपनियां में 238 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन किया गया एवं 11 अभ्यर्थियों का अप्रेंटिसशिप के लिए चयन हुआ।जिसमें भगवती प्रोडक्ट्स लिमिटेड नोएडा-27, टेक्नीको इंडस्ट्रीज गुजरात -43, आमधाने कंसल्टेंसी – 5, फोनपे – 24, एल आई सी – 14, एस बी आई इंश्योरेंस -20, इंडसइंड बैंक – 16, एचडीबी फाइनेंस – 5, एचडीएफसी -6, आईसीआईसीआई लाइफ इंश्योरेंस – 15, शिवम् फैसिलिटी , देवास- 13, चेकमेट सर्विसेज अहमदाबाद -22, ईगल सिक्योरिटी एवं गुरुकृपा कंसल्टेंट – 19,आयशर अकादमी में 9 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है।
