



बीएमओ डॉ सुरेन्द्र सिंह ने बताया खतरे से बाहर
नर्मदा क्षेत्र में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना
अमरकंटक।श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में निवासरत रामविमल पांडेय की नातिन कु.आन्या पांडेय को लगभग शाम साढ़े चार बजे अपने घर पर एक कमरे से दूसरे कमरे में जा रही थी तभी बरामदा में रखा शूज स्टैंड पास से गुजरने पर सांप ने बाएं पैर पर डस लिया । सांप काटने के बाद डरी सहमी बच्ची दौड़ कर कमरे में गई और अपनी छोटी बुआ रजनी को सांप काटने की बात बताई । बुआ ने तुरंत घटना की जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को देने के बाद तत्काल बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में लाया गया जहां पर उपस्थित बीएमओ डॉ सुरेन्द्र सिंह , डॉ आर पी सारीवान एवं डॉ शेषांक परस्ते उपस्थित थे उन्होंने सांप काटने की घटना सुनते ही तत्काल उपचार प्रारंभ कर दिए ।
मामला सांप काटने के साथ नादान छोटी बच्ची का था । डाक्टरों ने सभी जांच उपरांत तत्काल इंजेक्शन , दवाइयां आदि बच्ची को दिया गया ।
इस घटना से परिवार के सभी सदस्य सदमे में देखे गए लेकिन जब डॉ सुरेन्द्र सिंह ने परिवार वालों को बताया कि अब खतरे की कोई बात नहीं , तब परिवार के लोगों का ढाढस बंधा और बच्ची को उपचार बाद घर ले गए ।
अमरकंटक में हुई झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना ।
आज शाम को अमरकंटक नर्मदा क्षेत्र में खूब तेज गरज के साथ झमाझम बारिश हुई , जिससे मौसम में खूब ठंडक बन आई । क्षेत्र का मौसम पर्यटकों , श्रद्धालुओं को खूब भा रहा है । पत्रकार धनंजय तिवारी ने बताया कि बारिश के साथ हल्के ओले भी गिरे है जिससे ठंड बढ़ गई है ।
अमरकंटक में चल रहे दो दिवसीय हरे माधव सत्संग का कार्यक्रम में भी मौसम की मार देखी गई लेकिन बारिश बंद होने के बाद हरिराया सतगुरु बाबा ईश्वरशाह जी का सत्संग कम समय के लिए प्रारंभ किया जाएगा । भक्तों ने बताया कि नर्मदा जी की महाआरती भी सतगुरु की सानिध्य में होनी है । बिन मौसम बारिश ने कार्यक्रम में पानी जरूर फेर दिया पर भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ । प्राप्त जानकारी अनुसार खबर लिखे जाने तक सत्संग प्रारंभ नहीं हो सका था ।