विभाग स्तरीय 36वाँ एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ आगाज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमरकंटक के सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने किया आयोजन

अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। अमरकंटक / मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर / उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक के वार्ड क्र 15 जमुनादादर में सरस्वती शिक्षा परिषद् महाकोशल प्रांत अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा विभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । जो दो दिवसीय चलेगा । आज 11 अप्रैल को इस प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह किया गया और 12 अप्रैल 2025 तक एथेलेटिक्स के प्रतियोगिताएं आयोजित किया जाना सुनिश्चित है |
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य ब्रज किशोर शर्मा ने बताया कि यह 36वाँ एथेलेटिक्स प्रतियोगिता है । इसमें शहडोल संभाग के तीन जिलों के 30 विद्यालयों में से 188 भैया बहन प्रतिभागी इस प्रतियोगिताओं में शामिल हुए हैं । आगे उन्होंने और बताया कि यह विभाग स्तरीय प्रतियोगिता है इसके बाद प्रांत स्तरीय,फिर क्षेत्र स्तरीय और अखिल भारतीय स्तरीय होंगे तथा स्कूल गेम ऑफ फेडरेशन में अखिल भारतीय विद्या भारतीय को एक राज्य का दर्जा भी प्राप्त है ।
आज के इस उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हीरा सिंह श्याम (जिलाध्यक्ष भाजपा जिला – अनूपपुर) , विशिष्ट अतिथि अम्बिका प्रसाद तिवारी (पूर्व अध्यक्ष विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण अमरकंटक) ,
विशिष्ट अतिथि सुधाकर सिंह बघेल (एस० डी० एम० पुष्पराजगढ़) ,
विशिष्ट अतिथि वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ( वन परिक्षेत्र अधिकारी अमरकंटक) ,
विशिष्ट अतिथि डॉ० एस० के० राय ( प्राचार्य, पी०एम० श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक) ,
विशिष्ट अतिथि डॉ० आर.पी. सारीवान (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक) ,
साथ ही शिशु मंदिर के विभाग समन्वयक राम शिरोमणि शर्मा , विद्यालय प्रबंधक समिति अध्यक्ष योगेश दुबे मृत्युंजय आश्रम अमरकंटक , जिला समन्वयक राम शरण चंद्रवंशी , रोशन पनारिया भाजपा मंडल अध्यक्ष , पूर्व पार्षद श्रीमती अंजना कटारे , मुनीश पांडेय , दिनेश साहू , पत्रकार विपुल बर्मन , गणमान्य नागरिकगण , पालकगण , विद्यार्थि आदि भारी संख्या में उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के आचार्य परिवार द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया । अतिथियों ने खेल मैदान में पहुंचकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया । इस दौरान प्रतियोगिता में शामिल भैया बहिनों का परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया गया । विद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी आचार्य रविशंकर तिवारी ने निर्णायकों को टोपी एवं व्हिशिल प्रदान कर सम्मानित किया । विद्यालय के प्राचार्य ब्रिजकिशोर शर्मा एवं प्रधानाचार्य शिवसागर तिवारी ने सभी उपस्थित जनों को आभार प्रगट कर धन्यवाद प्रेषित की ।

Leave a Comment