बस ऑटो की भिड़ंत 3 की मौत 5 घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सभी जिला अस्पताल में भर्ती
अनूपपुर। आज सुबह अमरकंटक से अनूपपुर मार्ग में शहडोल से डिंडोरी जा रही बस क्रमांक Mp 18 zf 9786 एवं ऑटो क्रमांक
Mp 65zb 3401 में आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमें तीन ऑटो सवार मौके पर ही मौत हो गए। वही पांच घायलों को जिला अस्पताल अनुपपुर इलाज हेतु भर्ती किया गया है
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया कि आज सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर बस एवं ऑटो में टक्कर हो गई जिसमें तीन ऑटो सवार सुखिया बाई गोंड 50 रामकुमार गोंड 40 एवं मोहवती गोंड 40 की मौके पर मौत हो गई है सभी निवासी खोह तहसील अनुपपुर के है पुलिस मार्ग कायम कर जांच कर रही है। वही घायलों में छोटे लाल यादव निवासी खोह
मधू सिंह निवासी बड़हर, दुर्गा बाई निवासी बड़हर, राजवती यादव, बड़हर और चालक अमित कुमार चौधरी ड्राइवर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है 5 सभी घायलों को ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
मौके पर पहुंची यातायात प्रभारी ज्योति दुबे ने बताया कि बस शहडोल से राजग्राम के लिए जा रही थी वहीं ऑटो बड़हर की तरफ से अनूपपुर के लिए आ रहा था तभी दोनों की आमने-सामने की इस घटना में तीन लोगों के मौत भी हुई है।