



शिवपुरी विधायक ने तालाब गहरीकरण में किया श्रमदान
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत सतेरिया पंचायत के तालाब पर विधायक सहित आमजन ने किया श्रमदान
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। जलगंगा संवर्धन अभियान जल संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। शिवपुरी जिले में इसी दिशा में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी और जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन के द्वारा सूक्ष्मता से कार्ययोजना बनाकर जल सरंक्षण हेतु कार्य कराए जा रहे हैं एवं अधीनस्थों को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि इस अभियान में आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें, तभी वास्तविकता में इस अभियान की सार्थकता सिद्द होगी।
गुरुवार को जनपद शिवपुरी की सतेरिया पंचायत में प्राचीन तालाब की गाद निकालने, अनाश्यक झाड़ झाड़ियों की साफ़ सफाई के लिए विधायक शिवपुरी देवेंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, जनपद अध्यक्ष हेमलता रघुवीर रावत, समाजसेवी यशपाल रावत, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत के साथ साथ जनपद सीईओ शिवपुरी, सहायक यंत्री सतेंद्र कुशवाह, इंजीनियर अरुण अहिरवार के साथ आधा सैकड़ा ग्रामवासी के साथ एकत्रित होकर श्रमदान किया।
जैसा की विदित है कि शिवपुरी जनपद के द्वारा आमजन के सहयोग से टोंगरा ,कांकर आदि तालाबों की साफ सफाई, मरम्मत कार्य पिछले वर्ष किये थे जिसके सुखद परिणाम ये है कि इस वर्ष अभी तक पानी भरा हुआ है और इनसे गाँव का जलस्तर भी बढ़ा है इस वर्ष सूखे पड़े कुए, बोर में पर्याप्त पानी है।
विधायक देवेंद्र जैन ने कहा कि आप पानी को बचाएंगे तभी पानी आपको बचाएगा। हम सभी को जल संरक्षण की दिशा में अधिक प्रयास करने होंगे, तभी आगे की पीढ़ी को पानी मिल पायेगा। एक एक बूँद संरक्षित करने के लिए एक एक घर एक एक व्यक्ति को प्रयास करने होंगे, तभी इस अभियान की सार्थकता होगी।