



शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी में इस समय नगर पालिका के सफाईकर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं जिसके कारण साफ- सफाई ठप है।
वहीं दूसरी ओर शहर के माधव चौक, सदर बाजार, बस स्टैंड पर नपा सीएमओ इशांक धाकड़, आरआई सुधीर, एई सचिन ने लगाई झाड़ू, नपा कर्मियों की हड़ताल का साइड इफेक्ट, जगह जगह लगे कचरे के ढेर तो अधिकारियों ने उठाई झाड़ू।