



–पंजीयन फार्म प्राप्त करने हेतु अभ्यर्थी का जन्म प्रमाण पत्र साथ में लाना होगा
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी जिला मुख्यालय पर स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी केंद्र में सत्र 2025-26 के लिए केवल कक्षा तीसरी में कुछ स्थान रिक्त हैं। इन रिक्त स्थान के लिए इच्छुक अभिभावक विद्यालय दिवस में 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक कार्यालय समय में पंजीयन फार्म प्राप्त कर सकते हैं और कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी केंद्र की प्राचार्य ने बताया कि कक्षा तीन में कुछ स्थान रिक्त होने के कारण इच्छुक अभिभावक विद्यालय कार्यालय दिवस में सुबह 10:00 बजे से शाम को 4:00 बजे तक पंजीयन फार्म प्राप्त करके आवश्यक दस्तावेजों के साथ पूर्ण कर 11 अप्रैल शाम 4:00 बजे तक कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं। पंजीयन फार्म प्राप्त करने हेतु अभ्यर्थी का जन्म प्रमाण पत्र साथ में लाना होगा। प्रवेश पूर्णता केंद्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली की प्रवेश मार्गदर्शिका 2025-26 के अनुसार दिया जाएगा। रिक्त सीट की संख्या घट और बढ़ सकती है।