



शराब दुकान को लेकर विरोध, नगर पालिका अध्यक्ष को बैठना पड़ा धरने पर, प्रदर्शनकारियों ने गाए
रिहायशी इलाके में दुकान होने के कारण लोग परेशान, महिलाएं और बच्चे भी प्रदर्शन में हुए शामिल
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 20 पुरानी शिवपुरी में शराब दुकान खोले जाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है इस विरोध के बीच नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, वार्ड 20 के पार्षद विजय शर्मा, सांसद प्रतिनिधि हरिओम राठौर सहित अन्य लोगों को यहां पर धरने पर बैठना पड़ा। स्थानीय लोगों ने धरने में यहां राम भजन गया और आबकारी विभाग को सद् बुद्धि दिए जाने का भगवान से आग्रह किया। स्थानीय लोगों ने पुरानी शिवपुरी नीलगर चौराहे पर स्थित इस प्रदर्शन के दौरान आरोप लगाए कि यह पूरा इलाका रिहायशी क्षेत्र है और यहां पर शराब की दुकान कई सालों से है लेकिन यहां पर आसपास महिलाएं रहती हैं बच्चे रहते हैं। पास में ही मंदिर है स्कूल भी है लेकिन इसके बाद भी यहां पर यह मदिरा की दुकान नहीं हटाई जा रही है। पूर्व में कई बार आवेदन दिए गए लेकिन इसके बाद भी सुनवाई नहीं इसलिए प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
राम भजन गाकर के विरुद्ध दर्ज कराया-
शहर के नीलगर चौराहा पुरानी शिवपुरी पर देसी विदेशी शराब दुकान हटाने को लेकर स्थानीय लोगों ने यहां सुबह से ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने यहां पर ढोलक मजीरे लेकर राम भजन गाते हुए अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन से मांग की की से इस शराब की दुकान को हटाया जाए।
महिला बोली- कई बार आवेदन दिए लेकिन सुनवाई नहीं-
नीलगर चौराहे पर रहने वाली महिलाओं ने बताया कि यह पूरा क्षेत्र रिहायशी है और यहां पर कई साल से यह देसी विदेशी मदिरा की दुकान है जिसके कारण यहां की शांति व्यवस्था भंग हो गई है। यहां पर शराबी लोग शराब पीकर हुड़दंग करते हैं। स्थानीय महिलाओं ने बताया कि शराब पीकर यहां पर रात के समय उपद्रव होता है। आसपास रहने वाले लोग परेशान हैं। दोपहर के समय यहां स्कूल जाने के लिए बच्चियों निकलती हैं उनके साथ छेड़खानी की घटना होती हैं। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है पूर्व में कई बार हम आवेदन दे चुके हैं लेकिन जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की और अब नए वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से यहां पर दोबारा से दुकान खोलने के लिए प्रस्ताव है जिसका हमने विरोध दर्ज कराया है।