



अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में गत दिवस दिनांक 27 मार्च 2025 दिन गुरुवार को थाना अमरकंटक पुलिस स्टाफ द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध थाना अमरकंटक ने दो मोटरसाइकिल वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की है । मोटरसाइकिल वाहन को जप्त कर सुरक्षार्थ थाना परिसर अमरकंटक में खड़ा कराया गया है। उपरोक्त प्रकरण पृथक से माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा ।
शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इश्हाक मंसूरी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पराजगढ़ नवीन तिवारी पुलिस थाना अमरकंटक के नगर निरीक्षक लाल बहादुर तिवारी उप निरीक्षक पी एस बघेल सहायक उप निरीक्षक ईश्वर यादव आरक्षक अमलेश बघेल तथा आरक्षक कृष्णा पवन तथा रघुराज के द्वारा की गई है ।
अमरकंटक थाना पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब पीकर वाहन चलाने वाले तथा लापरवाही और तेज रफ्तार चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई तथा स्टंट करते हुए वाहन चालकों में भय एवं डर का वातावरण भी व्याप्त हो गया है । पुलिस की उक्त कार्रवाई को नागरिकों ने खूब सराहना कर रही है । नगर निरीक्षक ने कहा है कि इस तरह का चेकिंग अभियान निरंतर नगर में चलता रहेगा , इससे शराबी तथा बदमाश अपराधी किस्म के लोगो में डर का भय बना रहेगा ।