अनूपपुर: आईपीएल शुरू होते ही शुरू हुई सट्टे की सुगबुगाहट, इन ठिकानों पर लगेगी बोली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आईपीएल शुरू होते ही शुरू हुई सट्टे की सुगबुगाहट
जिला मुख्यालय अनूपपुर में कई जगह बन रहे ठिकाने
सटोरियों के साथ वर्दी धहरियों की मिली भगत का अंदेशा

अनूपपुर। आईपीएल 2025 अब शुरू हो चुका है ऐसे में सटोरिये भी अब पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहे हैं और सट्टे की सुगबुगाहट तेज हो चली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ सट्टेबाज अपनी सांठ गांठ में लगे हुए हैं और कुछ वर्दीधारी भी इसमें शामिल होते नजर आ सकते हैं। आईपीएल क्रिकेट मैच में जिले में करोड़ों का सट्टा चलता है और इसमें सबसे ज्यादा युवा वर्ग संलिप्त रहता है। बीते कुछ वर्षों में जिले में आईपीएल सट्टे का कारोबार काफी बढ़ा है। आलम यह है कि अब तो इसमें बड़े नामचीन लोग और कुछ खास वर्दीधारी भी शामिल होते नजर आते हैं।
जिला जिला मुख्यालय समेत कोतमा, जैतहरी, अमरकंटक चचाई, फुंनगा समेत अन्य क्षेत्र में आईपीएल का सट्टा चलता है और ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी पुलिस को नहीं होती है बल्कि कुछ मामलों में पुलिस दिखावे की कार्यवाही भी करती है तो कुछ मामले में पुलिस के ही कुछ खास गुप्तचर इसमें अपनी मूक सहमति दिए हुए होते हैं जिस कारण सट्टेबाज बेखौफ होकर अपना सट्टे का कारोबार चलाते रहते हैं।

तैयार हो रही टीम और बन रही भूमिका

कुछ गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल सट्टा शुरू होने से एक सप्ताह पूर्व ही सटोरिये अपनी पूरी प्लानिंग कर लेते हैं और अपनी टीम को लगातार तैयार कर रहे हैं जिसमें कुछ गुप्तचर और कुछ वर्दी धारी भी शामिल हो सकते हैं बताया जा रहा है कि आईपीएल सट्टे के कारोबार को बड़ा करने के लिए टीम तैयार हो रही है और सभी को उनकी अलग-अलग भूमिका भी दी जा रही है इसके बाद आईपीएल शुरू होते ही एक बड़ा कारोबार जिला मुख्यालय में चलता हुआ दिखाई दे सकता है।

पुलिस पर होगी सबकी नजर

आईपीएल शुरू होते ही सट्टे का कारोबार शुरू हो जाता है और ऐसे में पुलिस पर भी तरह-तरह के सवाल भी खड़े हो जाते हैं ऐसे में अब देखना यह होगा कि जिला मुख्यालय अनूपपुर में आईपीएल सट्टा शुरू होने के बाद नगर में पुलिस क्या करती है या फिर सटोरियों के हाथ इतने लंबे हो जाएंगे कि उनके गुप्तचर यहां भी सेंधमारी कर अपना कारोबार आसानी से चलाने में कामयाब हो सकते हैं।

सटोरियों के ठिकानों और गुप्तचरों की होगी पहचान

आईपीएल का खेल अब शुरू हो और इसके साथ ही जिला मुख्यालय अनूपपुर में आईपीएल सट्टे का कारोबार भी शुरू हो रहा है जिसमें कुछ स्टोरी अपने ठिकाने बनाने में लगे हुए हैं तो वहीं कुछ देशभक्ति जन सेवा का चोला ओढ़ गुप्तचर की भूमिका निभाने की तैयारी भी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस बड़े कारोबार में गुप्तचर अपने मुखिया तक आसानी से सूचना पहुंचाएंगे और उनका आशीर्वाद उनके ऊपर बना रहेगा हालांकि सटोरिये और गुप्तचरों की पहचान होना लाजमी दिखाई देता है।

Leave a Comment