



एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर चलाया गया रेस्क्यू अभियान
– विदिशा और मुरैना से गोताखोर भी बुलाए गए
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी जिले के ग्राम रजावन गांव के नजदीक माताटीला डैम के पानी में श्रद्धालुओं से भरी नाव के डूब जाने के बाद 7 लोग अभी भी लापता हैं। इन सात लोगों की तलाश के लिए जिला प्रशासन और पुलिस, एसडीआरएफ के द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया है एसडीआरएफ की टीम मौके पर है और पानी में डूबे लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी है।
शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि श्रद्धालुओं से भरी नाव के पलट जाने के बाद सात लोग लापता हैं, जिसमें तीन महिलाएं हैं और चार बच्चे शामिल हैं, इसमें दो बालक और दो बालिकाएं हैं। कुल 7 लोग लापता हैं जिनकी तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया है।
कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम मौके पर है और पानी में गायब लोगों को तलाशने की अभियान चला हुआ है। इसके अलावा गहराई में तलाश के लिए बाहर से गोताखोरों की टीमें विदिशा व मुरैना से बुलाई गई हैं। मौके पर सुबह से ही रेस्क्यू अभियान चला हुआ है एसडीआरएफ और पुलिसकर्मी मौके पर ही हैं।
गौरतलब है कि माताटीला डैम के पानी में टापू पर बने एक मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालु एक नाव में सवार होकर गए थे इस नाव में 15 लोग सवार थे। तभी यह नाव पलट गई जिसमें 7 लोग पानी में डूब गए। जबकि आठ लोग किसी तरह पानी से बाहर निकलने में कामयाब रहे।
वहीं दूसरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस घटना को लेकर दुख जताया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय संचार मंत्री श्री सिंधिया जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं और इस घटना को लेकर लगातार अपडेट ले रहे हैं।