6 माह के बच्चे पर झाड़- फूक करने वाले तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मसान हटवाने ले गए थे मां-बाप

 तांत्रिक ने बच्चे को धोनी देने के नाम पर जला दिया था

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी जिले में झाड़- फूक के चक्कर में तंत्र-मंत्र करने वाले और एक बच्चे को आग से जलाने वाले तांत्रिक को पुलिस ने पकड़ लिया है। कोलारस पुलिस ने आरोपी तांत्रिक रघुवीर धाकड़ पुत्र स्वर्गीय तोरण सिंह धाकड़ निवासी रामनगर थाना कोलारस को पकड़ लिया है। पुलिस ने इस मामले में तांत्रिक पर प्रकरण दर्ज किया था। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी तांत्रिक फरार था जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। तांत्रिक ने 6 माह के बच्चे मयंक धाकड़ को तंत्र-मंत्र के माध्यम से झाड़- फूक करने के लिए उसको उल्टा अग्नि के ऊपर लटका कर जला दिया था। धोनी के नाम पर उसको जलाने का प्रयास किया गया था जिसके कारण उसक आंखों और गाल पर चोट आई थी। पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपी को मामला दर्ज करने के बाद संबंधित तांत्रिक फरार था। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी की तांत्रिक रघुवीर धाकड़ पड़ौरा चौराहे के नजदीक खड़ा हुआ है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अंधविश्वास में अंधे हुए हो गए थे माता-पिता-

बताया जाता है कि आरोपी तांत्रिक रघुवीर धाकड के द्वारा बच्चे का झाड फूंक करते समय उसे भभूत देने के नाम से नीचे आग जलाकर बच्चे का दोनों पैर पकडकर उसे उलटा कर आग के ऊपर टांग दिया था। आग ज्यादा होने से बच्चे का चेहरा झुलस कर घाव हो गया एवं दोनों आंखो में अत्यधिक धुंआ चला गया जिससे आंखो में क्षति पहुंची है। इस घटना के बाद बच्चे के माता-पिता बच्चे को लेकर जिला मुख्यालय पर आए। यहां पर जिला अस्पताल में बच्चे को भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि शिवपुरी जिले में एक माता-पिता के द्वारा अंधविश्वास में अंधा हो जाने के बाद इनके 6 माह के बच्चे की जान से खिलवाड़ का मामला दो दिन पहले सामने आया था।

मसान हटवाने ले गए थे मां-बाप-

शिवपुरी के ग्राम ग्राम खैरोना निवासी आदेश वर्मा के 6 महीने के बेटे मयंक की पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब थी परिवार ने इस पर मसान का चक्कर मान लिया और तांत्रिक के पास ले गए। तांत्रिक ने इस बच्चे को धोनी दे डाली जिसके कारण बच्चों की हालत बिगड़ गई। बच्चे को गाल पर जला दिया इसके अलावा आंख के कॉर्नियां पर भी उसका प्रभाव आया है बच्चों की हालत खराब है आंखों पर भी संकट है। बच्चें को शिवपुरी से ग्वालियर रैफर किया गया है।

Leave a Comment