



छात्राओं ने किया एतिहासिक सिंधिया छतरी, भदैयाकुंड एवं पुरातात्विक स्थलों का भ्रमण
पर्यटन एक्स्पोजर विजिट के अंतर्गत जिला श्योपुर से आये छात्र-छात्राओ की टीम ने किया शिवपुरी के एतिहासीक, पुरातात्विक, प्राकृतिक पर्यटन स्थलों का भ्रमण
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी में मंगलवार को पर्यटन एक्स्पोजर विजिट के अंतर्गत जिला श्योपुर से छात्राओं का एक दल आया। इस दौरान पीएम श्री स्कूलों में भ्रमण कार्यक्रम की रूपरेखा के अंतर्गत शासकीय पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्योपुर की छात्राओं के समूह द्वारा जिला शिवपुरी के पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। जिसमे सिंधिया कालीन छतरिया,भदैया कुंड, माधव टाइगर रिजर्व, आदि का भ्रमण छात्राओं की टीम द्वारा किया गया।
इस कर्यक्रम में मुख्यरूप से जिला शिक्षा अधिकारी श्योपुर एमएल गर्ग, जिला पर्यटन प्रबंधक शिवपुरी देव सोनी ,प्रभारी प्राचार्य भरत सिंह जाट एवं सहयोगी शिक्षक नरेन्द्र गुप्ता , हरीश कुमार शर्मा, सुलतान मीणा, रामस्वरूप जाटव,उपस्थित रहे।
इस दौरान छात्राओं के दल ने कई स्थानों का भ्रमण किया और जानकारी हासिल की।
दल के साथ आए जिला शिक्षा अधिकारी श्योपुर एमएल गर्ग ने कहा कि हमें यहां पर घूमने पर अच्छा लगा। उन्होंने बताया कि शिवपुरी एक ऐतिहासिक शहर है। वैसे शिवपुरी अपने अतीत की शाही विरासत से भरा हुआ है। इसके ऐतिहासिक खज़ानों में छतरियाँ या स्मारक हैं, शिवपुरी की ये समाधियाँ उस समय की वास्तुकला की बेहतरीन मिसाल हैं। जटिल रूप से अलंकृत संगमरमर छत्रियों के लिए प्रसिद्ध है जो सिंधिया शासकों द्वारा निर्मित है। शिवपुरी के पर्यटन स्थल भव्यता और वास्तुकला की चमक की कहानी बयां करती हैं। वे कालातीत स्मारक हैं जो भारत की ऐतिहासिक विविधता का एक अंश प्रस्तुत करते हैं।