शिवपुरी विधायक ने कहा- टाईगर आने से पर्यटन बढ़ेगा, व्यापारी बोले- आमदनी बढ़ेगी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में एक और मादा टाइगर छोड़ेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य भी मौजूद रहेंगे

10 मार्च को मुख्यमंत्री पार्क में छोड़ेंगे एक मादा टाइगर

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क को अब टाइगर रिजर्व की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने 7 मार्च को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन होने के बाद अब माधव नेशनल पार्क को लोग माधव टाइगर रिजर्व के रूप में जानेगें। 10 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्क के अंदर एक मादा टाइगर को छोड़ेगे। इसको लेकर पार्क प्रबंधन तैयारियों में जुटा है। शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में एक अन्य टाईगर लाए जाने के बाद शिवपुरी से भाजपा विधायक देवेंद्र जैन ने कहा कि इससे शिवपुरी पर्यटन क्षेत्र के नक्शे पर और आगे बढ़ेगा। यहां पर देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। विधायक जैन ने कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार प्रयास कर रहे हैं और उन्हीं की मेहनत से यहां पर टाईगर लाए जा रहे हैं। विधायक ने कहा कि हमारी प्रदेश की मोहन सरकार लगातार शिवपुरी में विकास के लिए प्रयत्नशील है यहां पर करोड़ों रुपए के विकास कार्य लगातार जारी हैं।

पर्यटक आएंगे तो व्यापार बढ़ेगा- भरत अग्रवाल
शिवपुरी किराना व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए प्रयासों के क्रम में लगातार मेहनत कर रहे हैं। अब यहां पर टाईगर आएंगे तो कई पर्यटक यहां पर आएंगे इससे स्थानीय स्तर पर आय के स्त्रोत भी बढ़ेंगे इससे कई लोगों को रोजगार मिलेगा।

माधव टाइगर रिजर्व 9 वां टाइगर रिजर्व होगा-

टाइगर रिजर्व बनने के बाद पार्क का एरिया जो कि अभी 375 वर्ग किमी है। इसमें 1275 वर्ग किमी का बफर जोन क्षेत्र जोड़ा जाएगा। यानि पूरा क्षेत्र बढ़कर अब 1651 वर्ग किमी हो जाएगा। शिवपुरी का माधव टाइगर रिजर्व मप्र का 9 वां टाइगर रिजर्व होगा। इससे पहले पार्क में तीन टाइगर छोड़े हुए दो साल पूरे हो गए है। इन तीन टाइगरों से दो शावक भी हो गए है। अब एक मादा टाइगर 10 मार्च को इस जंगल में छोड़ा जाएगा। इसके लिए उस क्षेत्र में पार्क प्रबंधन ने 5 वॉच टावर के साथ 4 हाईमास्ट कैमरे, ट्रेप कैमरे लगा लिए गए है।

मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री आएंगे-

निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 10 मार्च को शाम 4 बजे शिवपुरी हवाई पट्टी पर आएंगे। 4.10 बजे पार्क के अंदर सैलिंग क्लब पर, 4.25 पर मुख्यमंत्री पार्क के अंदर 16 नंबर वॉच टावर से टाइगर छोड़ेगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे। कुछ अन्य कार्यक्रम में भी मुख्ममंत्री शामिल होंगे। इसके बाद शाम 5.15 बजे मुख्यमंत्री ग्वालियर के लिए रवाना हो जाएगें। पार्क के अधिकारियों ने बताया है कि जो मादा टाइगर शिवपुरी के पार्क में आ रही है, वह पन्ना रिजर्व से लाई जाएगी। इसके बाद एक नर टाइगर भी पार्क में कुछ दिन बाद छोड़ा व जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि नेशनल पार्क को माधव टाइगर रिजर्व घोषित करने के लिए नोटिफिकेशन सरकार ने जारी कर दिया है।

Leave a Comment