शिवपुरी पुलिस ने लौटाए 18 लाख के 100 गुम मोबाइल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गुम मोबाइल पाकर हुए खुश हुए लोग

पुलिस कंट्रोल रूम में शिवपुरी पुलिस अधीक्षक ने गुम मोबाइल संबंधित मालिकों को सौंपे

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी पुलिस ने बुधवार को ऐसे गुम मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए जो पिछले कुछ दिनों पहले चोरी या गुम हो गए थे। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने 100 लोगों को यह मोबाइल सौंपे। इनकी कीमत 18 लाख रुपए बताई गई है। शिवपुरी पुलिस ने बताया है कि यह मोबाइल बीते दिनों गुम और चोरी हो गए थे। इसके बाद इनके मालिकों द्वारा पुलिस में सूचना दी गई थी। साईबर पुलिस की मदद से इन गुम हुए मोबाइलों को पता लगाया गया और उनके मालिकों को सौंप दिया गया है।

साईबर टीम की मदद से मिली सफलता-

शिवपुरी पुलिस कंट्रोल रूम में इन 100 मोबाइलों को उनके मालिकों को वापस लौटाया गया। पुलिस ने इनकी कीमत 18 लाख रुपए बताई है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि गुम मोबाइलों की सूचना के बाद लगातार पुलिस विभाग की साईबर टीम इन गुम और चोरी हुए मोबाइलों की ट्रैकिंग करती रही जिसके कारण सफलता मिली।

छात्राएं मोबाइल प्रकार हुई खुश-

पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ और एडिशनल एसपी संजीव मुले ने संबंधित लोगों को यह मोबाइल सौंपे। इस दौरान कई कॉलेज की छात्राएं भी मौजूद रहीं जिनकी मोबाइल बीते दिनों गुम हो गए थे। पुलिस ने इनकी शिकायत के आधार पर ट्रैकिंग पर लगाया था। साइबर पुलिस की मदद से मोबाइल इन्हें वापस लौटाए गए। मोबाइल वापस मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए छात्राओं ने कहा कि पुलिस ने तत्परता से उनकी शिकायत पर ध्यान दिया और उनके मोबाइल ट्रेस करके वापस दिला दिए।

Leave a Comment