ग्रामीण आजीविका समूह की महिलाओं को साइबर सुरक्षा का दिया गया प्रशिक्षण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वित्तीय साक्षरता 2025 के अंतर्गत वित्तीय समझदारी समृद्ध नारी कार्यक्रम में दिया प्रशिक्षण

भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश पर लीड बैंक और ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा हुआ आयोजन

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी जिले में भारतीय रिजर्व बैंक, लीड बैंक और मप्र ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं समूह की सदस्यों के लिए वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2025 के अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण में मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका समूह की महिलाओं को साइबर फ्रॉड रोकथाम, बैंक से लेनदेन किस तरह करें, खाता किस तरह खोलें। इसकी जानकारी दी गई।
लीड बैंक ऑफिसर संजय जैन ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में ग्रामीण आजीविका समूह की महिलाओं को बताया गया कि वर्तमान में साइबर फ्रॉड की कई घटनाएं बढ़ रही हैं, इसलिए काफी सतर्कता की आवश्यकता है। प्रशिक्षण में बताया गया कि अनचाहे फोन कॉल्स को रिसीव ना करें, आपके बैंक लेनदेन की, बैंक खाते से संबंधित कोई भी जानकारी साझा न करें। साइबर सुरक्षा से संबंधित बचाव की कई जानकारियां इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान दी गईं। इस मौके पर लीड बैंक ऑफिसर संजय जैन, मप्र ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रबंंधक माइक्रो फाइनेंस राजा बाबू गुप्ता, विकासखंड सहायक प्रबंधक समर्थ भारद्वाज, वसीम अहमद सहित अन्य समूह की महिलाएं मौजूद रहीं।

Leave a Comment