



जनता के पास जा रही है सरकार- ज्योतिरादित्य सिंधिया
–केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोलारस में जन समस्या निवारण शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं
कई लोगों को तुरंत शिविर में ही पट्टा, जाति प्रमाण पत्र, फौंती आमंत्रण और बीपीएल राशन कार्ड प्रदान किए गए
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने शिवपुरी प्रवास के दौरान कोलारस में जन समस्या निवारण शिविर में भाग लिया। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने दौरे के दौरान कोलारस में जन समस्या निवारण शिविर में लोगों की समस्या स्वयं सुनी और उनका निराकरण करवाया। इस दौरान इस जन समस्या निवारण शिविर में 1846 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से मौके पर ही 542 का निराकरण किया गया।
इस जन समस्या निवारण शिविर में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे यहां पर काउंटर लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी गई और उनका निराकरण किया गया। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने स्वयं कई आवेदन लेकर लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर उनका निराकरण कराया। इस जन समस्या निवारण शिविर में पीएम आवास, पट्टा वितरण, जाति प्रमाण पत्र, नामांतरण, बीपीएल राशन कार्ड जैसी समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया। इसके अलावा दिव्यांगजनों को विकलांग सर्टिफिकेट और ट्राई साइकिल भी मौके पर ही उनके आवेदन अनुरूप उनकी समस्या का समाधान करते हुए दी गई।
इस जन समस्या निवारण शिविर के बारे में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोच है कि जनता सरकार के पास न जाए बल्कि जनता की समस्याएं सुनने और उसे हल करने के लिए सरकार जनता के पास पहुंचे उसी के अनुरूप यह जन समस्या निवारण शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता है कि लोगों की जमीनी समस्याएं हल हों। श्री सिंधिया ने कहा कि मैं बड़ी-बड़ी योजना क्षेत्र में ला रहा हूं इसके अलावा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं जल्द हल हो इसका लाभ दिलाने के लिए इस तरह के जन समस्या निवारण शिविर लगाए जा रहे हैं।