



कपिल धारा रोड़ पर स्थित पॉइंट का मामला
सरकारी कर्मचारी पैसे देने में कर रहें आना कानी
नगर परिषद की आमदनी में आई कमी
अनूपपुर। पवित्र नगरी अमरकंटक में पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए इन दिनों अमरकंटक को साज सज्जा करने का काम काफी तेज गति से चल रहा है इस गति को रफ्तार पकड़ी बाकी है लेकिन पर्यटकों के लिए लगाए गए कैंटी लीवर ग्लास व्यू से दर्शकों का मोह भंग होता नजर आ रहा है कारण अधिक कीमत और फ्री सर्विस की माँग के कारण इसके देख भाल में लगें कर्मचारियों को काफी समस्या पैदा कर रही है।
जिस जगह पर कपिलधारा प्रताप देखने को मिलता है वह जगह राजस्व भूमि के अनुसार पड़ोस के जिले डिंडोरी की सीमा पर मौजूद है ऐसे में लगातार हो रहे पर्यटन के विकास कार्यों के कारण यहां पर अधिकतर पर्यटक की आवा जाही देखने को मिलती है वहीं बीते दिन नर्मदा जयंती में कर्मचारियों की भीड़ व्यू प्वाइंट का नजारा देखने को पहुंची लेकिन उनके द्वारा केंटी लेबर व्यू प्वाइंट में काटी जा रही रसीद को लेकर आपत्ति दर्ज की गई उनका कहना था कि कीमत ज्यादा के होने के साथ यह हमारे जिले में पड़ती है जिसके कारण उनके द्वारा पैसा भुगतान करने में आना-कानी की गई। यह नजारा लगातार देखने को मिल रहा है ऐसे में भला पर्यटकों से होने वाली आमदनी से कहीं न कहीं नगर परिषद को नुकसान ही झेलना पड़ रहाहै।
नए साल के उपलक्ष में अमरकंटक को यह कैंटीलेवर ग्लास व्यू पॉइंट की सौगात कपिलधारा स्थित प्रपात पर मिली थी भीड़ को ध्यान में रखते हुए कैंटीलेवर ग्लास व्यू प्वाइंट की निर्धारित की कीमत ₹10 तय की गई थी लेकिन रोजाना बढ़ रही भीड़ के कारण नगर परिषद के द्वारा कीमतों को दुगना कर दिया गया जिसके चलते इसमें लगातार पर्यटकों में गिरावट देखने को मिल रही है। इसका नुकसान सीधे तौर पर नगर परिषद को हो रहा है।
आंकड़ों की अगर बात करें तो 1 जनवरी से लेकर 5 जनवरी तक कैंटीलेवर ग्लास व्यू की कीमत नजारों को देखने के लिए ₹10 तय की गई थी जिस पर रोजाना 400 से 500 लोगों की संख्या इस कैंटीलेवर व्यू ग्लास से नजारा देखने के लिए पहुंच रही थी लेकिन पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन के द्वारा तुरंत इसकी कीमत ₹20 तय कर दी गई। जिसके कारण यह भीड़ महज 30 से 40 ही पहुंच गई है खास दिनों पर यह भीड़ 70 से 80 तक ही पहुंच रही है जो की सैकड़ा छुपाने में नाकामयाब नजर आ रही है। ऐसे में भला इस बिंदु का फायदा नपा परिषद को कैसे हो इस पर गौर करने वाली बात रहेगी।
कैंटीलेवरग्लास व्यू प्वाइंट के रखरखाव में लगे नगर परिषद अमरकंटक के कर्मचारियों ने बातचीत के दौरान बताया कि कैंटीलेवर व्यू ग्लास से नाजारों को देखने के लिए बढ़ी कीमतों के कारण कई बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है जहां लोगों की संख्या निर्धारित की गई है तो वहीं दूसरी ओर शासकीय विभागों में पदस्थ कर्मचारियों के द्वारा पैसे नहीं देने पर विवाद उत्पन्न करने का काम किया जा रहा है अकेले पुलिस विभाग के कई ऐसे कर्मचारी अधिकारी हैं जो इन नाजारों को देखने के लिए पैसे देने में आनाकानी कर रहे हैं ऐसे में नगर परिषद को काफी हद तक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है जिस पर भी ध्यान देने की जरूरत है।