अनूपपुर जिले में सामूहिक व्रतबंध हेतु पंजीयन प्रारंभ
ब्राम्हण समाज सेवा समिति द्वारा किया जाएगा आयोजन
अनूपपुर / ब्राह्मण समाज सेवा समिति अनूपपुर के जिला महामंत्री एडवोकेट अनिल तिवारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय मे दिनांक 26 जनवरी 2025 को जिला ईकाई की बैठक में जिले के समस्त पदाधिकारियों उपस्थित मातृशक्ति/ विप्र बंधुओ के विचार विमर्श के उपरांत निर्णय लिया गया था कि अनूपपुर जिला मुख्यालय में सामूहिक उपनयन संस्कार ब्राह्मण समाज सेवा समिति के द्वारा किया जाएगा। इस हेतु उपनयन के इच्छुक बटुकों के पंजीयन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिले के पदाधिकारियों/ वरिष्ठ जन के संपर्क सूत्र मोबाइल नंबर के साथ उपनयन संस्कार के पंजीयन हेतु उपलब्ध करवाया जा रहा है। अपील की गयी है कि उपनयन हेतु इच्छुक परिवार उक्त पदाधिकारियो से संपर्क कर बटुकों का पंजीयन करवा लें।