शिवपुरी के कलेक्टर का भोपाल में राज्यपाल करेंगे सम्मान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए 25 जनवरी को मिलेगा सम्मान

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान अच्छा काम करने के लिए शिवपुरी कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार चौधरी को विशेष सम्मान मिलेगा। यह सम्मान 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2025 को भोपाल में आयोजित होने वाले समारोह में प्रदान किया जाएगा। शिवपुरी कलेक्टर रवींंद्र कुमार चौधरी ने विधानसभा चुनाव व लोकसभा चुनाव के दौरान शंातिपूर्ण ढंग से चुनाव कराया साथ ही इस बार अच्छा जागरूकता कार्यक्रम के कारण मतदान का प्रतिशत भी बढ़ा था।
कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में होने वाले इस कार्यक्रम में राज्यपाल कलेक्टर चौधरी को सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर अन्य जिलों के चुनिंदा अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि शिवपुरी जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने और कुशल प्रशासनिक प्रबंधन के लिए कलेक्टर चौधरी की सराहना हुई है।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u