मातृशक्ति ने किया उप मुख्यमंत्री का भव्य अभिनंदन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। वैश्य महसम्मेलन एवं चौरासी क्षैत्रीय महिला सभा की संभागीय अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे ने सभी सामाजिक बंधुओं महिलाओं के साथ उपमुख्यमंत्री राजेंद्र प्रसाद शुक्ला का कठमई चौराहा शिवपुरी हाइवे पर पहुंच कर अभूतपूर्व भव्य अभिनंदन स्वागत किया। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ,ग्वालियर मे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी.डी.शर्मा के परिवार मे विवाह समारोह मे शामिल होने जा रहेथे।इस मौके पर तरूणा नीखरा ,मंजू सोनी,राजेंद्र सेठ,मनोज बबेरिया,दिनेश नीखरा, अजय गुप्ता, जितेन्द्र गेडा शामिल रहे।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u