श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

घुलघुली। देवलाल सिंह।  उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली के अंतर्गत नरवार 29 -जरहा के बीच स्थित श्री सिद्ध महाराज जी पहाड़ी के ऊपर विराजमान  है। यहां हर वर्ष की भांति 23 वां वर्ष सार्वजनिक इस वर्ष भी मकर संक्रांति के पावन पर्व पर इस वर्ष भी श्री शिव महापुराण संगीतमय में श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन का आयोजन किया गया है।
*दिनांक 5.1.2025 से 15-1-2025 तक, कार्यक्रम समय दोपहर 1:00 बजे से स्वयं 5:00 बजे तक*।।
शिव महापुराण कथा शुरू हुई, इससे पहले कलश यात्रा निकाली गई सर पर कलश यात्रा धारण कर महिलाएं शामिल हुई, यह कलश यात्रा खेल माता एवं हनुमान मंदिर पूजा अर्चना कर कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया, वहीं महंत रविकांत तिवारी पूजा कराई, मुख्य यजमान के कलश यात्रा का नेतृत्व करते हुए गांव में भ्रमण किया। बैंड बाजे के साथ धार्मिक जयकारों के साथ ग्राम के मुख्य मार्गो से होकर कथा स्थल सिद्ध महाराज मंदिर पहुंची।
*कथावाचक- वृंदा धाम से पधारे हुए परम पूज्य प्रदीप कृष्ण महराज जी का* ग्रामीणों ने स्वागत सम्मान किया । पहले दिन कथा वाचक ने शिव महापुराण का महत्व व उनके आध्यात्मिक पहलुओं पर प्रकाश डाला, उन्होंने भगवान शिव के चरित्र,उनकी करुणा व भक्ति के संदेशों को सरल शब्दों में प्रस्तुत किया। कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। यह आयोजन ग्रामीणों के बीच समर्पण व एकता का प्रतीक बना। सभी ने शिव महापुराण के माध्यम से अपने अपने जीवन को आध्यात्मिक रूप से समृद्ध बनाने का संकल्प लिया। अंत में आरती कर प्रसादी वितरण की गई। जिसे आए हुए श्रद्धालूओं ने बड़े भाव के साथ प्रसाद ग्रहण किया।
यह कथा 14 जनवरी दिन बुधवार को पूर्णाहूति ,भंडारा प्रसाद , आयोजन, एवं मेले का आयोजन एवं 15 जनवरी को जबारा विसर्जन किया जाएगा।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u