अमरकंटक ने फिर पहनी बर्फ की चादर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमरकंटक.। श्रवण उपाध्याय।  मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज मंगलवार को पुनः दोबारा जमकर पड़ा पाला , चारों तरफ जमी बर्फ । अमरकंटक क्षेत्र में आज दोबारा पाला पड़ा । शीत लहर की वजह से सुबह शाम कड़के की रही ठंड । तीर्थ यात्रियों और नर्मदा परिक्रमा वासियों को इस ठंड से कुछ परेशानिया हो ही रही है परंतु पर्यटकों , भ्रमणार्थियो और शहरी क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं को यह नजारा देख खूब आनंद आ रहा है । होटलों में ठहरे हुए लोग बाहर निकल कर क्षेत्र में जमी बर्फ की चादर को अपने मोबाइल और कैमरे में कैद कर लेना चाहते है । मध्य प्रदेश का प्रमुख पर्यटन धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में आज मंगलवार दिनांक 17 फरवरी 2024 को एक बार फिर तापमान शून्य या उससे नीचे होने का अनुमान लगाया जा रहा है । आज सुबह यत्र तत्र सर्वत्र सभी जगह जमी ओस की बूंदों ने सफेदी कि चादर ओढ़ ली । नर्मदा उद्गम मैदानी क्षेत्रो में जहां तक नजर जाए बर्फ ही बर्फ (पाला) दिखाई पड़ रहा था । यहां तक की वाहनों की छत एवं कांच में बर्फ की मोटी परत चादर जैसी जमी हुई दिखी दी । जिस वजह से सुबह सुबह वाहन मालिको को परेशानियां भी हुई । बाहर से आए पर्यटक , तीर्थयात्री , भक्तगण , श्रद्धालुजन तथा कुछ नर्मदा परिक्रमावासी इसका लुफ्त भी लेते नजर आए । वहीं कई पर्यटक गण इस नजारा देख आश्चर्यचकित भी हुए ।
कामदगिरी आश्रम के संत स्वामी अखिलेश्वर दास जी ने कटोरा में पानी भरकर रखा था जो पूरा का पूरा जमकर बर्फ बन गया था । धारकुंडी आश्रम के संत स्वामी लवलीन महाराज जी ने बताया कि आगे और भी ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना है । पर्यटक और श्रद्धालुओं को क्षेत्र में पड़ रहा पाला (बर्फ) को देखकर आनंद आ रहा है ।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u