सड़क निर्माण कार्य मे लीपापोती, घटिया निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध
करोड़ों की लागत से बन रही सड़क, चोरी के रेत का हो रहा उपयोग
लोकनिर्माण विभाग का कारनामा, निर्माण कार्य में लापरवाही
अनूपपुर। मध्यप्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले के ग्राम मेडियारास चिल्हारी मार्ग का नवीनीकरण कार्य वर्ष 2017-18 में कराया गया था, लेकिन गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य के चलते वर्तमान में इस मार्ग की हालत जर्जर है। मार्ग की सतह में कई स्थानों पर क्रेक्स है, मार्ग के दोनों किनारे मध्य भाग से धसे हुये है, यह मार्ग मेड़ियारास-चिल्हारी व चकेठी ग्रामों को बुढ़ार अमरकंटक मुख्य राज्यमार्ग से जोड़ता है। शिकायत पर अधीक्षण यंत्री अनूपपुर के द्वारा मार्ग का निरीक्षण किया गया था, जहां पर उन्होंने निर्देश दिए थे कि वेटेड काजवे के क्षतिग्रस्त वियरींग कोट की मरम्मत कार्य प्रस्तावित किया गया था। जैसे ही कार्य प्रारंभ किया गया ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग कर निम्न स्तर का कार्य शुरू कर दिया गया। जिस पर स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण कार्य का विरोध किया है।
चोरी के रेत से बना रहे पुल
जिस ठेकेदार को सडक के सुधार कार्य हेतु काम दिया गया है उसके द्वारा बगल से गुजरी सुथना नाला से ट्रैक्टर के माध्यम से रेत चोरी करवा कर रास्ते में पुल निर्माण कार्य में उपयोग कर रहा है, वही निर्माण कार्य मे घटिया किस्म के छड़ व सीमेंट उपयोग कर गुणवत्तहीन कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं इस तरह के निर्माण कार्य मे लापरवाही को देखते हुए ग्रामीणों ने आवाज उठाई तो ठेकेदार नेताओं और अधिकारियों का धौंस दिखाने लगे। जिसके बाद गुस्साये ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकरी व कलेक्टर को पत्राचार करते हुए विधिवित जांच कराते हुए संबंधित ठेकेदार व शामिल अधिकारी-कर्मचारी पर कार्यवाही की मांग की है।
निर्माण कार्य के लिए यह है इस्टीमेट
चल रहे निर्माण कार्य मे पुरानी डामरीकृत सतह को हटाकर डब्ल्यू. एम.एम. 15 से.मी. मोटाई एवं 3.75 मीटर चौड़ाई में। प्राइमर कोट, टैक कोट 20. एम.एम मोटाई ओ.पी.पी.सी.सील कोट टाईप (बी) 3.75 मी. चौड़ाई। हार्ड सोल्डर 1.875 मी. चौड़ाई एवं 15 से.मी. ऊचाई में। सर्विस डफ्ट रोड साइन बोर्ड रोड मर्किंग कि.मी. स्टोन एवं 0.20 कि.मी. स्टोन, वैटेड काजवे में 75 एम.एम. मोटाई का वियरींग कोट, 03 नग हयूम पाईप पुलिया का निर्माण कार्य कराया जाना है। इस सभी प्रावधानों का पालन नहीं किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण ठेकेदार व लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से नाराज है।
165.74 लाख की बन रही सड़क
ग्राम मेडियारास, चिल्हारी मार्ग लम्बाई 7 किलोमीटर दूरी अनुमानित लागत 165.74 लाख रूपए की लगात से लोक निर्माण विभाग उपसंभाग अनूपपुर के द्वारा डामरीकरण सुधार कार्य कराया जा रहा है, जिसमें भारी अनीयमितता करते हुए कार्य संचालित किया जा रहा है। ठेकेदार की मनमानी व दादागिरी से परेशान होकर ग्रामीणों ने कार्य में रोक लगाये जाने व संबंधित लापरवाहों पर कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि वैरिंग कोर्ट के मरम्मत कार्य प्रस्तावित किया गया है, विभाग के द्वारा ठेकेदार को काम कराने के लिए अधिकृत किया है, वह ठेकेदार मनमानी तरीके से सड़क व सड़क में बन रहे पुल के निर्माणों का कार्य लोकल नाले से चोरी कर उठाये हुये गुणवत्ताहीन रेत का उपयोग कर कार्य कर रहा है। जिसकी किसी प्रकार से कोई दस्तावेज (रॉयल्टी पर्ची) नहीं है, जो कि पूर्ण रूप से अवैध कार्य किये जाने की प्रत्यक्ष प्रमाण है। अगर समय रहते ही शासन द्वारा एवं विभाग द्वारा उचित एवं जल्द से जल्द जांच नहीं करायी गई तो बन रहे पुल का एक ही बरसात में बह जाना तय है, जिससे शासन को अपूर्तिनीय क्षति होगी एवं ग्रामीणों को आने जाने में भारी दिक्कतो का समाना करना पड़ेगा।
क्या कहते हैं ग्रामीण-
चिल्हारी-मेडियारास पहुंच मार्ग में घटिया निर्माण कार्य चल रहा है जिसको लेकर हमने निर्माण इस्थल पर विरोध किया लेकिन ठेकेदार के कर्मचारी नही मान रहे उल्टा हमे ही धमकी मिल रही है कि ठेकेदार को जानते नही हो। जिसके बाद हमने निर्माण कार्य रोकने और गुणवत्ता की जांच करने को लेकर कलेक्टर महोदय को पत्र भी दिया है।
सूर्यप्रकाश पटेल, (एडवोकेट) निवासी मेडियारास