शिवपुरी में पहली बार होने जा रही महर्षि वाल्मीकि कृत रामायण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जोरशोर से चल रही हैं तैयारियां

– लोगों को 16 दिसम्बर शोभा यात्रा व प्रतिदिन रामकथा में आने के लिए किया जा रहा है प्रेरित

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शहर में पहली बार होने जा रही महर्षि वाल्मीकि कृत रामायण की तैयारियां व्यापक स्तर पर जारी है। विभिन्न जाति बिरादरियां की बैठक के साथ साथ महिला-पुरुष- बच्चों का शिवपुरी के वार्ड- वार्ड में सघन जनसंपर्क चल रहा है उसी क्रम में गुरुद्वारा स्थित राकेश गर्ग टिल्लू भैया के ऑफिस पहुंचे उनको और उनकी टीम को कथा आमंत्रण पत्र दिया । विद्वान वक्ता अंजली आर्या के द्वारा वाचन होने वाली इस श्री राम कथा की तैयारियों के क्रम में शिवपुरी के कला साहित्य संस्कृति से जुड़े लोगों की बैठक स्थानीय दुर्गा मठ में सम्पन्न हुई।
बैठक में वरिष्ठ लेखक व विचारक प्रमोद भार्गव ने मुख्य रूप से कहा कि आज हमें चारो तरफ जो अशांति का वातावरण निर्मित नजर आ रहा है, विकृतियां बढ़ती नजर आ रही है, उसका एकमात्र निदान राम का चरित्र घर-घर पहुंचाना है। इस मौके पर संगीतकार अशोक मोहिते, श्री राम कथा के मुख्य यजमान बिल्लू चावला और उमेश शर्मा ने बताया कि कला क्षेत्र से जुड़े लोग एक प्रदर्शनी तो साहित्य संस्कृति से जुड़े लोग संगीत मय राम भजन और काव्य गोष्ठी वार्ड वार्ड में जाकर करेंगे और शिवपुरी को राममय बनाने अधिक से अधिक लोगो को 16 दिसम्बर शोभा यात्रा व प्रतिदिन रामकथा में आने के लिए प्रेरित करेंगे। बैठक में नमन विरमानी, चिरायु भुगरा ने भी विचार रखे, आभार पंकज गर्ग तो संचालन आशुतोष ओज ने किया।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u