कलेक्टर ने निर्देश जारी किए
– शिवपुरी जिले में इस समय ठंडी हवाएं चलने से सर्दी बढ़ गई
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी जिले में इस समय ठंडी हवाएं चलने से सर्दी बढ़ गई है। सुबह व शाम को गलन भरी ठंडी हवाएं चलने के कारण आम जनजीवन प्रभावित है । इसी बीच कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने जिले में स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है। कलेक्टर ने सुबह 9 बजे के बाद ही स्कूल खोलने का निर्देश दिए हैं। जिले में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। इसके अलावा गर्म कपड़ों की बिक्री में भी उछाल आया है।
सुबह 9 बजे से पूर्व नहीं होंगे संचालित-
जकले में अभी सर्दी बढ़ गई है। ऐसे में सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को सर्दी के कारण कोई समस्या ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए जिले में संचालित समस्त स्कूल व शैक्षणिक संस्थाओं के समय परिवर्तन के संबंध में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा आदेश जारी किया गया है।
सभी स्कूलों पर लागू होगा निर्देश-
जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, सी.बी.एस.ई., नवोदय तथा केन्द्रीय शैक्षणिक संस्थाओं को आदेशित किया गया है कि समस्त स्कूल, शैक्षणिक संस्थान पर 9:00 प्रातः 9 बजे से पूर्व संचालित नहीं किए जाएंगे।