दादा-दादी व नाना-नानी दिवस मना, नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांधा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी केंद्र पर मनाया गया दादा-दादी एवं नाना-नानी दिवस

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी केंद्र पर शनिवार को दादा-दादी व नाना -नानी दिवस मनाया गया। इस मौके पर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। दादा-दादी व नाना-नानी दिवस का आयोजन का उद्देश्य बच्चों व बुजुर्गों के बीच रिश्तों को मज़बूत करने और उनके योगदान बढ़ावा देने के लिए किया गया।
आईटीबीपी के डीआईजी व चेयरमैन महेश कलावत, कमांडेंट आईटीबीपी पीयूष कुशवाह सहित प्राचार्य पुनीता ज्योति, प्रधान अध्यापक जगदीश मीना, वरिष्ठ दादाजी रामचरण लाल विजयवर्गीय द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा मधुर स्वागत गीत गया गया। चेयरमैन सर , कमांडेंट सर का स्वागत ग्रीन वेलकम एवं वरिष्ठ दादा जी को शॉल एवं नारियल भेंट किया गया।
विद्यालय परिवार की मुखिया प्राचार्य श्रीमती पुनीता ज्योति ने दादा- ादी के उपलक्ष्य पर सभी का स्वागत किया एवं समारोह की बधाइयां दी। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। जिसने सबका दिल मोह लिया। विद्यार्थियों ने अपने भावों को कविता एवं भाषण द्वारा प्रस्तुत किया गया।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u