भेजरी में शिकार करने के बाद खोडरी पहुचा बाघ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमरकंटक से जैतहरी रेंज होकर छत्तीसगढ़ को रवाना हुआ

बाघ देर रात खोड़री में किया गाय पर हमला
अनूपपुर।  विगत 5 दिनों से विचरण करते हुए अनूपपुर वनमंडल के अमरकंटक से जैतहरी रेंज के ग्रामीण अंचलों तथा वन क्षेत्रो में विचरण करता हुआ गुरुवार की दिन रात छत्तीसगढ़ राज्य की ओर रवाना हो गया इस बीच बाघ द्वारा वेंकटनगर के पास खोड़री निवासी दलबीर सिंह पिता भुवन सिंह के घर के सामने बंधे एक गाय पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।  जिसकी देर रात मौत हो गई वन्यप्राणी के विचरण की सूचना पर वनविभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी निरंतर निगरानी बनाए रखते हुए ग्रामीणों को सतर्क करने की सलाह दी।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u