सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खनियांधांना का वार्डबॉय को किया निलंबित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

.सीएमएचओ ने की कार्यवाही

–सोशल मीडिया पर वायरल खनियाधांना की घटना

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। खनियाधांना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उल्टी दस्त से पीडित मरीज को आवश्यक उपचार उपरांत चिकित्सक द्वारा रैफर कर दिया गया, लेकिन रोगी का एक परिजन उसे घर ले जाने के लिए स्टेचर पर डालकर बहार ले जाने की घटना को मुख्य चिकितसा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर द्वारा संज्ञान में लेते हुए जहां खंड चिकित्सा अधिकारी से स्पष्टीकरण लिया वहीं एक सदस्यी जांच दल से जांच कराकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खनियाधांना पर पदस्थ वार्डबॉय दिनेश साहू को निलंबित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि गत् दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खनियाधांना में राजा राम साहू पुत्र लाल चंद साहू उम्र 25 को उल्टी दस्त से पीडित होने पर दिनांक 3 दिसम्बर 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खनियाधांना में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सक द्वारा परीक्षण कर समुचित उपचार प्रदान किया गया। इतना ही भोजन आदि भी नियमानुसार रोगी को प्रदाय किया गया। उसके उपरांत स्वास्थ्य स्थिति को दखते हुए रोगी को डयूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा रैफर किया गया, लेकिन 108 एम्बुलेंस लोकेशन क्षैत्र में न होने के कारण आने में समय लगा । एम्बुलेंस आती तब तक रोगी का भाई रामदयाल साहू उसे घर ले जाने के लिए स्टेªचर पर डालकर बाहर ले गया। जिसे आउट सोर्स कर्मचारी द्वारा वापिस अस्ताल के अंदर लाया गया। उसके बाद 108 एम्बुलेंस क्र सीजी 04एनजेड 1379 लोकेशन बामौरकलां के आने पर रोगी को जिला चिकित्सालय शिवपुरी भेजा गया। इस घटना को सोशल मीडिया में वायरल होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर द्वारा जहां खंड चिकित्सा अधिकारी से स्पीष्टकरण लिया वहीं एक सदस्यीय जांच दल जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आशीष व्यास का बनाकर जांच कराई। सीएमएचओ को प्राप्त प्रतिवेदनों के आधार पर उक्त घटना में प्रथम दृष्टया वार्डबॉय को दोषी मानते हुए निलंबन की कार्यवाही की है।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u