बाघ ने किया भैस का शिकार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


वन परिक्षेत्र अमरकंटक में विचरण कर रहा टाइगर,

ग्रामीणों में दहशत

अनूपपुर। जिले के अमरकंटक वन परिक्षेत्र के दोनिया, भेजरी इलाके में हिंसक वन्यप्राणी टाइगर विगत रात से निरंतर विचरण कर रहा है, जिसके द्वारा एक पालतू भैंस का शिकार किया गया, सुबह भोर यह टाइगर मेढाखार के गांव मे लेन्टाना की झाड़ियो में विश्राम कर रहा है वनविभाग, पुलिस विभाग के द्वारा निरंतर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को नजदीक नहीं जाने तथा रात्रि समय सावधानी बरतने की सलाह दे रहे है। वनविभाग एवं थाना अमरकंटक की टीम द्वारा निगरानी की जा रही है, टाइगर के आने की जानकारी पर आसपास के ग्रामों में ग्रामीण भयभीत है, वही टाइगर को देखने के लिए भारी मात्रा में ग्रामीणों के पहुंचने पर उन्हें स्थल से दूर रखते हुए निरंतर निगरानी जा रही है।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u