सी.एम .राइज कुहका खोडरी में संविधान दिवस पर शपथ एवम संगोष्ठी कार्यक्रम करवाया गया
अनूपपुर। सी.एम. राइज कुहका खोडरी जिला अनुपपुर में स्वतंत्रता के अमृत काल के अवसर पर शासन की मंशा के अनुसार संविधान दिवस के अवसर पर प्रस्तावना का वाचन कर शपथ दिलायी गयी।संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित सगोष्ठी में विद्यालय के प्राचार्य एवम स्टाफ ने अपने सम्बोधन में सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन एक विशिष्ट दिन के रूप में याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में संवैधानिक मूल्यों की स्थापना में विशिष्ट प्रयास किये जा रहे हैं। हम सभी को भी संवैधानिक मूल्यों की स्थापना एवं मौलिक कर्तव्यों का पालन करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में स्वंय को स्थापित करना चाहिए, जिससे हमारा देश निरन्तर चौमुखी विकास के पथ पर अग्रसर रह सके और एक सशक्त राष्ट्र की स्थापना में एक हम सब सजग एवं सवेंदनशील नागरिक के रूप में अपनी भूमिका दर्ज करा सकें। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना में निहित मूल्यों का सभी को अपने जीवन में अनुपालन करने की सलाह दी । एवम
संविधान के उद्देशिका में निहित मूल्यों की स्थापना करना सभी का प्राथमिक उद्देश्य होना चाहिये। उन्होंने सभी को प्रस्तावना में निहित मूल्यों के अनुसार आचरण का अनुपालन करने का सुझाव दिया। श्री आर पी द्विवेदी जी ने कहा कि हम सभी को संविधान में निहित मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों का भी अनुशरण पूरी निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ करना चाहिए। कार्यक्रम में समस्त विद्यालय स्टाफ एवम छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहे।