नर्मदा समग्र द्वारा पर्यावरण पंचकोसी यात्रा की प्रारंभ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमरकंटक / श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक से मां नर्मदा को स्वच्छ निर्मल प्रवाहमान , संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्य करने वाली संस्था नर्मदा समग्र द्वारा प्रत्येक वर्ष पर्यावरण पंचकोसी यात्रा आयोजित करती आ रही है। इसी क्रम में आज सोमवार को यात्रा अमरकंटक से प्रारंभ की गई । यात्रा प्रारंभ से पूर्व अमरकंटक संत मंडल के सचिव स्वामी लवलीन महाराज जी (परमहंस धारकुंडी आश्रम) ने नर्मदा समग्र कार्यकर्ताओं को यात्रा की शुभकामना और अपना मंगलकामना देते हुए रवाना किया । नर्मदा समग्र के भाग सहसमन्वयक दिनेश साहू अमरकंटक ने बताया कि नर्मदा समग्र मां‌ नर्मदा को केवल नदी नहीं मानती है , इसे हम जीवंत ईकाई मानते हैं , हम इसके सभी पहलुओं पर विचार एवं कार्य करते हैं । सबसे अधिक मानव‌ जनित घाट से प्रारंभ होती है । इस यात्रा में विधार्थी समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमी इस यात्रा में यथासंभव दूरी तक चलने वाले हैं । यात्रा में तट के ऐतिहासिक धरोहर , महत्व एवं वन औषधियो को जानना किनारे बसे गांव वालों से संवाद एवं चौपाल कि जाएंगी जिसमें तट पर हरियाली , जैविक व प्राकृतिक खेती एवं घाट को स्वच्छ निर्मल बनाएं रखने के लिए जनजागरण किया जाएगा । मां नर्मदा के आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व को समझेंगे । इस यात्रा में म्यांमार देश से आए समाजसेवी किरनपाल जी , जबलपुर के स्वयं सेवक सोहन जी पंत , भूपेश जी , शिव खैरवार जी एवं भाग सह समन्वयक दिनेश साहू जी ने मिलकर नर्मदा उद्गम अमरकंटक से यात्रा प्रारंभ की , जो लगभग 70 किमी तक दूरी तय करेगी इसके आगे अगली सदस्यीय टीम बढ़ती रहेगी ।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u