क्या है सुपर सीडर, हैप्पी सीडर जानिए इस खबर में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

खेतों में नरवाई रोकने किसानों को बताई जा रहे हैं सुपर सीडर, हैप्पी सीडर के फायदे, डेमो से दिया जा रहा है प्रदर्शन

– सुपर सीडर और हैप्पी सीडर से बनी करें किसान कृषि विभाग में चलाया अभियान

– सुपर सीडर, हैप्पी सीडर के उपयोग से लागत और समय दोनों की बचत होती है

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी जिले में किसान अपने खेतों में नरवाई ना जलाए इसको लेकर के कृषि विभाग ने अभियान चला रखा है। इस दौरान किसानों को नरवाई ना जलाने की अपील की जा रही है। खेतों में धान और मक्का की कटाई के बाद सुपर सीडर, हैप्पी सीडर से किस तरह बोवनी करना है इसके फायदे बताए जा रहे हैं। इसको लेकर के डेमो भी चलाया जा रहा है। डेमो में खेतों में जाकर कृषि विभाग के अधिकारी सुपर सीडर, हैप्पी सीडर के माध्यम से बोवनी के तरीके बताए जा रहे हैं। इसके क्या फायदे हैं इसके बारे में किसानों को बताया जा रहा है।

क्या है सुपर सीडर, हैप्पी सीडर –

कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि सुपर सीडर, हैप्पी सीडर एक आधुनिक कृषि यंत्र है जो खेतों में बोवनी के दौरान उपयोग में लाया जाता है। धान व मक्का या अन्य फसल की कटाई के बाद इसे उपयोग में लाया जाता है। अधिकारियों का कहना है कि किसानों को बताया जा रहा है कि सुपर सीडर, हैप्पी सीडर के उपयोग से लागत और समय दोनों की बचत होती है। इसके अलावा जो फसल अवशेष है उसका उपयोग इस खेत में खाद के रूप में होता है। इसलिए किसान भाई अधिक से अधिक सुपर सीडर को ही बोवनी के लिए बढ़ावा दें।

डेमों से प्रदर्शन कर बताए जा रहे हैं फायदे-

किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के उपसंचालक यूएस तोमर ने बताया कि खेतों में डेमो व अन्य माध्यम से अभियान चलाकर किसानों को इसके फायदे बताए जा रहे हैं। एक किसान दीपक रघुवंशी ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा उनके दो एकड़ धान के खेत में कटाई के तुरन्त बाद सुपर सीडर से चना की बोवनी की गई है। बोवनी करने से फसल के ठण्डल या फसल अवशेष जमीन में मिल जातें हैं और कार्बनिक पदार्थ के रूप में परिवर्तित होकर भूमि की उर्वरा शक्ति में वृद्धि करते हैं।

खेतों में नरवाई न जलाए किसान-

शिवपुरी जिले में खेतों में नरवाई ना जलाने के लिए किसानों से अपील की जा रही है। कृषि विभाग द्वारा शिवपुरी जिले में इस संंबंध में जागरूकता अभियान भी चलाया गया है जिसमें किसानों से अपील की जा रही है कि वह खेतों में नरवाई ना जलाएं और सुपर सीडर, हैप्पी सीडर का उपयोग करें। सुपर सीडर, हैप्पी सीडर से बोवनी इसके कई फायदे हैं इसकी जानकारी किसानों को दी जा रही है। कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा खेतों में डेमो के माध्यम से और अन्य प्रचार प्रसार माध्यम से किसानों को बताया जा रहा है कि वह धान और मक्का की खेती के बाद अपने खेतों में नरवाई ना जलाएं। जब नई फसल की बोवनी करें तो सुपर सीडर, हैप्पी सीडर का उपयोग करें।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u