अपनी मांगों को लेकर तीसरी बार ज्ञापन देने पहुंची स्व सहायता समूह की महिलाएं
अनूपपुर। जिलेभर में चल रहे लगभग 10 हजार से अधिक रसोई समूह में संचालित हो रहे मध्यान भोजन की राशि में हो रही कटौती के खिलाफ समूह के द्वारा ज्ञापन सोपा गया है ज्ञापन में बताया हैं कि लगातार मध्य भोजन की राशि में कमी की जा रही है जिसके चलते मध्यान भोजन चलाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अपनी मांगों को लेकर स्व सहायता समूह के द्वारा यह तीसरा ज्ञापन सोपा जा चुका है।
समूह से जुड़े पदाधिकारी ने बताया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जो भोजन और नास्ते की व्यवस्था के लिए पोषण ट्रैकर एप दिया गया है उसमें भी काफी गड़बड़ियां देखने को मिल रही है इस ऐप में 60% के आधार पर ही राशन उपलब्ध हो पा रहा है जिसे भी काफी समस्याएं आ रही हैं समूह का कहना है। खाद्यान्न आवंटन और राशि में लगातार कटौती की जा रही है जिससे मध्यान भोजन संचालन में काफी समस्याएं पैदा हो रही है। महिला समूह महासंघ अनूपपुर की जिला अध्यक्ष द्रोपती रजक ने बताया कि अगर समाज से लगातार राशि घटती जा रही है आंगनबाड़ी में आवंटन राशि ना के बराबर हो चली है।
समूह की अगर बातों को माना जाए तो जिस तरह से खाद्यान्न आवंटन के साथ राष्ट्रीय आवंटन में कमी की जा रही है उसके चलते आने वाले दिनों में निश्चित तौर पर सजा चूल्हा और मध्यान भोजन पर इसका असर देखने को मिल सकता है।
खाद्यान आवंटन और राशि में हो रही कमी को लेकर महिला समूह ने सौपा ज्ञापन
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद दिवस
Raajdhani News
कैसे होगा अपमान के बखान से आंबेडकर का सम्मान
raajdhaninews1